अभिषेक बच्चन को नहीं पड़ता इन चीजों से कोई फर्क, बताया फैमिली में डिनर टेबल पर होती हैं क्या बातें

अभिषेक बच्चन को नहीं पड़ता इन चीजों से कोई फर्क, बताया फैमिली में डिनर टेबल पर होती हैं क्या बातें

5 months ago | 5 Views

बच्चन परिवार की पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस हमेशा ही जिज्ञासू रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने इंटरव्यू में बताया कि जब पूरा परिवार साथ में खाने की मेज पर बैठा होता है तब क्या बातें होती हैं और क्या नहीं होती हैं। साथ ही अभिषेक बच्चन ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह उनके बारे में चल रहे गॉसिप्स में किन चीजों से प्रभावित नहीं होते हैं। अभिषेक अभी अपनी नई फिल्म 'कालीधर लापता' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई है जिसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

डिनर टेबल पर होती हैं सब तरह की बातें

अभिषेक बच्चन से जब इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में पूछा गया कि क्योंकि परिवार में सभी लोग इसी इंडस्ट्री में काम करते हैं तो किस बारे में बात होती हैं। इस पर अभिषेक बच्चन ने कहा, "नहीं, बहुत बार ऐसा होता है कि हम काम के बारे में बात करते हैं, लेकिन और भी बातें होती हैं जो जब हम साथ में बैठे होते हैं तो खाने की मेज पर होती हैं। और क्योंकि मैं इसी इंडस्ट्री में बड़ा हुआ हूं, तो मैं यह भी जानता हूं कि किन चीजों को गंभीरता से लेना है और किन्हें सीरियसली नहीं लेना है।"

Abhishek Bachchan Talks About Nepotism, Says- My Father Amitabh Bachchan  Never Helped Me | नेपोटिज्म पर जूनियर बच्चन: अभिषेक बच्चन ने कहा- पापा ने  मेरे लिए कभी कोई फिल्म नहीं बनाई ...

शायद अगस्त्य को फर्क पड़ता होगा पर...

अभिषेक बच्चन ने बताया, "मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। शायद अगस्त्य जो मेरे भान्जे हैं, वो नए-नए एक्टर बने हैं। उन्हें हो सकता है कि फर्क पड़ता हो। क्योंकि पीढ़ी उस तरह की है। लेकिन फिर आप वक्त के साथ अपने भीतर बदलाव कर लेते हैं। आप समझ जाते हैं कि आप उन सभी चीजों से अलग हैं और उससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए।" मालूम हो कि पिछले दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग हुई, लेकिन अभिषेक इस बारे में एक शब्द नहीं बोले।

तलाक को लेकर चर्चा में रहे थे अभिषेक

गॉसिप्स थे कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का तलाक होने वाला है। अभिषेक बच्चन को इन खबरों को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर रोस्ट किया जाने लगा, लेकिन एक्टर खामोश रहे। बात करें उनकी नई फिल्म 'कालीधर लापता' के बारे में तो ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म की ना सिर्फ फैंस ने, बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी तारीफ की है। अपने बेटे की तारीफ में अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों X पर कई पोस्ट किए हैं।

ये भी पढ़ें: शेफाली के जाने से शोक में हैं उनका पालतू डॉग सिंबा, पारस छाबड़ा बोले-अब वो बूढ़ा हो गया है
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More