शेफाली के जाने से शोक में हैं उनका पालतू डॉग सिंबा, पारस छाबड़ा बोले-अब वो बूढ़ा हो गया है
5 months ago | 5 Views
टीवी एक्ट्रेस शिफाली जरीवाला के अचानक निधन के कुछ ही घंटे बाद उनके पति पराग त्यागी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपने डॉग सिंबा को मॉर्निंग वॉक पर ले जाते दिखे। खास बात ये थी कि पराग अपने हाथ में शिफाली की एक फ्रेम की हुई तस्वीर भी लिए हुए थे। ये वीडियो एक्ट्रेस की डेथ वाले दिन शनिवार सुबह उनके मुंबई स्थित घर के बाहर शूट किया गया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो के सामने आने के बाद पराग को ट्रोल किया गया था। लेकिन अब पारस छाबड़ा ने इस वीडियो को गलत तरह से पेश करने और पराग को ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है।
पारस ने किया पराग का बचाव
IANS से बातचीत में पारस ने कहा, “शिफाली और पराग अपने डॉग सिंबा से बेहद जुड़े हुए थे। वो सिर्फ पालतू नहीं, उनके परिवार का हिस्सा था। तीन लोग एक घर में साथ रह रहे थे, और अचानक एक चला गया। ऐसे वक्त में इंसान की मानसिक स्थिति को समझना चाहिए, न कि जज करना चाहिए।”

परिवार का हिस्सा है सिंबा
पारस ने आगे कहा, “शायद लोगों को ये अजीब लगे, लेकिन जो उन्हें करीब से जानते हैं, वो समझ सकते हैं कि वो फोटो क्यों लेकर निकले। सिंबा अब बूढ़ा हो गया है, उसे ठीक से दिखाई भी नहीं देता। ऐसे में पराग की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।” पारस ने यह भी बताया कि डॉग्स बेहद संवेदनशील होते हैं और माहौल में बदलाव को जल्दी महसूस कर लेते हैं। “सिंबा शिफाली के जाने को महसूस कर रहा है। वो दुखी है, शांत है।”
शेफाली का सदमा
बता दें, शिफाली जरीवाला का निधन 27 जून को मुंबई स्थित उनके घर पर हुआ था। उनके अचानक निधन से सभी हैरान थे। किसी को यकीन नहीं था कि शेफाली ऐसे चली जाएंगी। एक्ट्रेस की निधन का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। अभी मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: रामायण में मिला लक्ष्मण का रोल, रणबीर कपूर के साथ काम करने पर बोले रवि दुबे; 'उनका एटीट्यूड…'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




