चोरी के इल्जाम पर बोले अब्दु रोजिक- एक्स मैनेजर ने रची थी झूठी कहानी, चुराया नहीं बल्कि वो…
4 months ago | 5 Views
बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट रह चुके अब्दु रोजिक पर रीसेंटली चोरी का इल्जाम लगा था। अब उन्होंने बताया कि ये सब उनकी एक्स-मैनेजमेंट टीम का काम था। उन्होंने अब्दु की इमेज खराब करने के लिए झूठी कहानी फैलाई थी। अब्दु ने बताया कि जो चीजें चुराने का आरोप लगा था वो उनकी ही थीं।
अब्दु ने चाहने वालों को दिया मैसेज
अब्दु बॉलीवुड बबल से बात कर रहे थे। उन्होंने अपने फैन्स को मैसेज दिया कि सब ठीक है। अब्दु ने बताया कि ये कहानी उनकी एक्स-मैनेजमेंट टीम IFCM ने गढ़ी थी, जिन्होंने उनके खिलाफ झूठे दावे किए और अपनी ही चीजें चुराने का आरोप लगाया। इसमें एक गुच्ची बैग था जो कि उनके बर्थडे पर मिला था, एक मोबाइल फोन था जो कि उन्होंने अपने लिए खरीदा था, एक रोलैक्स घड़ी थी जो कि उन्हें एक दोस्त ने दी थी।
चैलेंज से उबर रहे अब्दु
अब्दु बोले, 'यह हास्यास्पद और गलत है कि मेरा एक्स-मैनेजर इन चीजों को चोरी का बता रहा है। मैं उन सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो सच के साथ खड़े हैं। यह मेरे लिए एक और चैलेंज है और मुझे मजबूत और मोटिवेटेड बना रहा है।'
टीम ने जारी किया था स्टेटमेंट
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में अब्दु की टीम ने स्टेटमेंट दिया था, 'पहली बात तो वह अरेस्ट नहीं हुए हैं, उन्हें पुलिस ने सिर्फ हिरासत में लिया है। अब्दु ने चीजें एक्सप्लेन कर दीं हैं औऱ उन्हें छोड़ दिया गया है। दूसरी बात मीडिया में जो सूचना है वो गलत है। हम अब्दु की इमेज बचाने के लिए लीगल एक्शन लेंगे। हमारे पास इस मुद्दे पर कहने को बहुत कुछ है। हम भारत के लोगों को बाद में सारी सूचना देंगे।'




