आमिर खान ने कहा, “मेरे अंदर ऐसी चीजें थीं जो एक रेड फ्लैग में होती हैं, आज भी हैं”

आमिर खान ने कहा, “मेरे अंदर ऐसी चीजें थीं जो एक रेड फ्लैग में होती हैं, आज भी हैं”

6 months ago | 5 Views

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून के दिन रिलीज होने वाली है। ऐसे में आमिर खान इस फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म प्रमोट करते वक्त आमिर खान ने कहा कि वह रेड फ्लैग हैं। उन्होंने इसका कारण भी बताया। उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्हें गुस्सा आता है तब वह क्या करते हैं।


आमिर खान ने कहा, “मैं रेड फ्लैग था और अब भी मेरे अंदर ऐसी चीजें हैं जो एक रेड फ्लैग में होती हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है।” आमिर ने खुद को रेड फ्लैग कहने के पीछे की वजह बताई। आमिर ने कहा, “जब मैं गुस्सा होता हूं या जब मुझे बुरा लगता है, आमतौर पर आप उन लोगों से ही नाराज होते हो जो आपसे प्यार करते हैं - आपकी पत्नी, आपका साथी - तो मैं उनसे गुस्से में बात करना बंद कर देता था। अगर मैं रीना दत्ता या किरण (राव) से नाराज हूं...तो मैं अपने चारों तरफ एक स्टील का शटर बना देता था। उस समय मुझे बात करना मतलब दीवार से बात करने जैसा था। मैं जिद्दी था और बहुत ही निर्मम था।”

आमिर ने आगे कहा, “मुझमें बहुत खामियां थीं। थेरेपी ने मुझे मेरी खामियां पहचानने में मदद की। थेरेपी ने मुझे बताया कि मैं क्या गलत कर रहा था। आप सोचते हों, ‘मैं सही हूं, वो गलत है।’ अरे, आप भी गलत हो सकते हो। हर व्यक्ति गलतियां करता है। काश मैंने 18 साल की उम्र में ही थेरेपी शुरू कर दी होती क्योंकि थेरेपी आपको दूसरे व्यक्ति के बारे में कुछ नहीं बताती - थेरेपी आपको आपके बारे में बताती है। बताती है कि आप क्या गलत कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु से मुंबई लौटे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, एयरपोर्ट पर फैन को किया इग्नोर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आमिर खान     # रीना दत्ता     # किरण राव    

trending

View More