बेंगलुरु से मुंबई लौटे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, एयरपोर्ट पर फैन को किया इग्नोर
6 months ago | 5 Views
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा गुरुवार को मुंबई पहुंचे। बेंगलुरु की टीम ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती, जिसके बाद बेंगलुरु में आईपीएल खिताब समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बेंगलुरु के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, हालांकि ये इवेंट त्रासदी में धुंधला हो गया था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का पहला आईपीएल खिताब जीतने का जश्न बुधवार को मातम में बदल गया। जब खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए प्रशंसक भारी संख्या में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए और वहां मची भगदड़ के कारण 11 लोग मारे गए और लगभग 30 लोग घायल हो गए। हालांकि इस दौरान खिलाड़ियों का सम्मान समारोह स्टेडियम के भीतर जारी रहा, जिसके कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैनेजमेंट की काफी किरकिरी हुई।

एयरपोर्ट पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जल्दबाजी में दिखे और बिना किसी से बातचीत किए गाड़ी में बैठ गए। इस दौरान एक फैन ने उनसे सेल्फी के लिए अनुरोध किया लेकिन कोहली बिना कुछ कहे कार में बैठे।
आरसीबी द्वारा पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के उपलक्ष्य में जैसे ही जश्न का माहौल शुरू हुआ, लाखों की संख्या में युवा पुरुषों और महिलाओं की भीड़ स्टेडियम के बाहर एकत्र हो गई। कई युवा विशाल वृक्षों की शाखाओं पर चढ़ने में सफल रहे, युवक खंभों से चिपके रहे और यहां तक कि विशाल दीवारों पर चढ़कर स्टेडियम में प्रवेश करने में सफल रहे, ताकि वे अपने सितारों की एक झलक पा सकें।
कुछ भी उन्हें रोक नहीं सका और भीड़ बढ़ती गई तथा व्यस्त इलाके में 'आरसीबी' के नारे लगने से बेंगलुरू की सड़कों पर उत्सव का माहौल बन गया। भीड़ बेकाबू होती गई और धीरे-धीरे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। जल्द ही चीख-पुकार सुनाई देने लगी और इससे पहले कि कोई समझ पाता कि क्या हो रहा है, लोग गिर पड़े और बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
ये भी पढ़ें: कौन है सारा अली खान का फेवरेट मैरिड कपल? एक्ट्रेस ने लिया इनका नाम, यूजर बोले- चल झूठी...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




