'टिंगू' कहे जाने पर आमिर खान ने दिया रिएक्शन, जावेद अख्तर ने यूं निकाला कम हाइट का डर

'टिंगू' कहे जाने पर आमिर खान ने दिया रिएक्शन, जावेद अख्तर ने यूं निकाला कम हाइट का डर

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हिंदी सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। साल 1980 में उन्होंने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से डेब्यू किया था। आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने पिछले दिनों ही सिनेमा जगत में अपनी शानदार शुरुआत की है। 'महाराजा' और 'लवयापा' जैसी फिल्में दे चुके जुनैद की जब अपने पिता आमिर खान के साथ एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई तो कमेंट सेक्शन में लोग आमिर की हाइट को लेकर ट्रोलिंग करने लगे। आमिर खान ने की हाइट 5 फीट 5 इंच है, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी शुरुआत की थी, तो वह अपनी हाइट को लेकर बहुत संकोच में थे।

आमिर खान को थी यह इनसिक्योरिटी

आमिर खान ने जिस वक्त अपने करियर की शुरुआत की, तब उनके साथ के ज्यादातर एक्टर्स (सनी देओल और जैकी श्रॉफ) की हाइट उनके ज्यादा थी। सुपरस्टार ने फिल्मी थिंग्स के साथ बातचीत में 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर में उन्हें 'टिंगू' (बौना) कहे जाने के बारे में कहा, "अमिताभ बच्चन उन दिनों इंडस्ट्री में टॉप पर थे, उसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना जैसे मेल एक्टर्स आ गए, और ये सभी भी लंबे चौड़े थे। मैं बहुत संकोच में था कि मुझ जैसे छोटी हाइट के एक्टर को कोई महत्व देगा या नहीं, लेकिन जब चीजें हुईं तो सब कुछ ठीक रहा।"

Junaid Khan Transformation | बॉलीवुड डेब्यू से पहले आमिर खान के बेटे जुनैद  खान ने घटाया कई किलो वजन, नई तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल, aamir khan  son junaid khan ...

जावेद अख्तर ने यूं निकाली थी झिझक

आमिर खान ने बताया कि कुछ वक्त के बाद वह अपनी इनसिक्योरिटी के बारे में भूल गए और बताया कि कैसे जावेद अख्तर के बयान ने उनकी असुरक्षा से ऊपर उठने में मदद की। 'सितारे जमीन पर' फेम एक्टर ने बताया, "जावेद अख्तर ने मुझसे कहा कि अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर सिर्फ हंसी मजाक या खेलों के लिए नहीं होता है, इसकी असली ताकत तब सामने आती है जब आप मुश्किल वक्त से गुजर रहे होते हैं।" जावेद अख्तर ने आमिर से कहा कि अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर और खुद पर हंसना जिंदगी में शॉक अब्जॉर्बर की तरह काम करता है।

नाना पाटेकर ने बताया था अपना डर

इससे पहले नाना पाटेकर ने जी म्यूजिक कंपनी के साथ बातचीत में अपनी असुरक्षा का भाव जाहिर किया था। उन्होंने बताया, "मुझे लगता था कि अगर उन्होंने मुझे मेरी हाइट की वजह से स्वीकार नहीं किया तो क्या होगा। यह मेरा डर था। लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि इन सारी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन उन दिनों, मुझे एक तरह की इनसिक्योरिटी हो गई थी। बात आमिर खान के वर्क फ्रंट की करें तो साल 2016 में आई 'दंगल' के बाद से उनकी कोई भी ब्लॉकबस्टर हिट नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: वायरल हुआ संजय दत्त का रोमांटिक वीडियो, लेडी को देख लोग बोले- मुझे लगा माधुरी दीक्षित हैं
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More