वायरल हुआ संजय दत्त का रोमांटिक वीडियो, लेडी को देख लोग बोले- मुझे लगा माधुरी दीक्षित हैं
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड के ‘बाबा’ यानी संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त अपनी शानदार केमिस्ट्री की वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, स्टैलियन ग्रुप की सोनम फेबियानी की बहन सरीना वासवानी और उनके मंगेतर लावीन हेमलानी (CEO, Xccelerate) के संगीत सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में संजय और मान्यता स्टेज पर जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं।
सामने आए वीडियो में संजय और मान्यता फिल्म ‘वास्तव’ के आइकॉनिक ट्रैक ‘मेरी दुनिया है’ पर परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं। गाने के बीच एक ऐसा प्यारा पल आया, जब संजय ने मान्यता के माथे पर प्यार से किस किया और वहां मौजूद मेहमान चिल्लाने लगे। संजय और मान्यता का ये वीडियो देख लोग उनपर फिदा हो गए हैं।
दोनों ने इस फंक्शन में रॉयल ब्लू कलर के ट्विनिंग आउटफिट्स पहने थे। संजय दत्त ने सिल्वर एंब्रॉयडरी वाली वेलवेट शेरवानी पहनी थी, जिसे उन्होंने स्टाइलिश हेयरगेल लुक के साथ कैरी किया। वहीं मान्यता ने भारी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा-चोली सेट पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा, झुमके और मांग टीका कैरी किया था।
मज़ेदार बात ये रही कि वीडियो देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स को मान्यता की झलक में माधुरी दीक्षित नजर आई। एक ने लिखा, “पहली नजर में तो माधुरी लगी।” दूसरे ने लिखा, “मुझे लगा माधुरी दीक्षित हैं।” तीसरे ने लिखा, “लग रहा था जैसे माधुरी दीक्षित के साथ कोई शूट चल रहा हो।”
बता दें कि संजय और मान्यता को बॉलीवुड के ‘परफेक्ट कपल्स’ में गिना जाता है। पिछले महीने दोनों फ्रांस की रोमांटिक ट्रिप पर भी गए थे, जिसकी तस्वीरें मान्यता ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। एक तस्वीर में दोनों अपने कमरे की बालकनी में आमने-सामने खड़े होकर एक-दूसरे को निहारते दिख रहे थे और फैंस ने इसे 'परफेक्ट मोमेंट' बताया था।
ये भी पढ़ें: 8.9 IMDb रेटिंग, परेशान कर देगा क्लाइमैक्स, आंखों में आंसू ला देंगे आखिरी के 20 मिनटGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




