YRKKH Twist: पहले पुलिस और फिर फोटोग्राफर पर भड़केगी अभिरा, गीतांजलि होगी इनसिक्योर

YRKKH Twist: पहले पुलिस और फिर फोटोग्राफर पर भड़केगी अभिरा, गीतांजलि होगी इनसिक्योर

4 months ago | 5 Views

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के ताजा एपिसोड में इमोशन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। कहानी अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां रिश्तों की जटिलता और दर्द खुलकर सामने आ रहे हैं।

अभिरा की शादी के दौरान पुलिस पौद्दार हाउस पहुंचती है और पूकी के बारे में दिल तोड़ने वाली खबर देती है। पुलिस अफसर अभिरा से कहते हैं कि इतने सालों बाद भी पूकी नहीं मिली, और अब उसके जिंदा होने की उम्मीद कम है। यह सुनकर अभिरा पूरी तरह टूट जाती है और अकेले में जाकर रोने लगती है। भावनात्मक तनाव के चलते उसकी पुरानी चोट फिर से खुल जाती है और वह दर्द में डूब जाती है, लेकिन फिर भी उसे लगता है कि पूकी कहीं जिंदा है और उसका इंतजार कर रही है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist Abhira and anshuman mahira went  to udaipur YRKKH YRKKH Twist: अंशुमन को होगा पौद्दार परिवार पर शक, अरमान  करेगा उदयपुर जाने की तैयारी, Tv Hindi

इसी दौरान मायरा अभिरा को ढूंढते हुए उसके पास आती है और उसकी चोट पर मरहम लगाती है। दोनों के बीच एक भावुक पल बनता है, लेकिन तभी गीता (गीतांजलि) कमरे में आ जाती है। गीता मायरा को तुरंत अभिरा से दूर कर देती है और गुस्से में कहती है कि वह अब से मायरा के करीब न आए। गीता, अभिरा से साफ शब्दों में कहती है कि मायरा उसकी बेटी है और वह नहीं चाहती कि अभिरा उससे कोई रिश्ता रखे।

यह सीन न केवल अभिरा के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी दिल तोड़ने वाला है। अभिरा मायरा की दोस्ती और अपनापन खोने के डर से दुखी है, वहीं गीता अपनी बेटी को लेकर असुरक्षित और प्रोटेक्टिव महसूस कर रही है। अब शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिरा मायरा से दूर रह पाएगी या दोनों फिर से मिलेंगी।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की यह नई जंग रिश्तों की परिभाषा और परिवार के मायने को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला रही है।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा के साथ बदतमीजी करेगी यह लड़की, अपने ही अंदाज में जवाब देगी अनु

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More