Anupama Spoiler: अनुपमा के साथ बदतमीजी करेगी यह लड़की, अपने ही अंदाज में जवाब देगी अनु
4 months ago | 5 Views
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। अनुपमा जब ऑडिशन के लिए जाएगी तो अपनी टीम को भी साथ लेकर जाएगी। लेकिन जब वह फॉर्म लेने के लिए लाइन में खड़ी होगी तब उसके साथ कुछ ऐसा होगा कि जसप्रीत का पारा चढ़ जाएगा, लेकिन यहां पर भी अनुपमा हमेशा की तरह बड़प्पन दिखाते हुए सिचुएशन को संभालेगी। इधर अनुपमा और उधर राही ने डांस कॉम्पटिशन के लिए अप्लाई कर दिया है, फैंस को मां-बेटी के कॉम्पटिशन में मुकाबले का इंतजार है, लेकिन उससे पहले भी शो में बहुत कुछ होने वाला है।
फॉर्म भरने पहुंचेगी अनुपमा और जस्सी
रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया है कि जब अनुपमा अपनी टीम के साथ टाइम में होगी तब एक नकचढ़ी लड़की उसके साथ बदतमीजी करने लगेगी। दरअसल जसप्रीत जब अनुपमा से कहेगी कि यार यहां पर सबको देख तो सही कितने प्रोफेशनल हैं, अब मुझे डर लग रहा है। तब पीछे ही लाइन में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा एक लड़का अनुपमा से पूछेगा, "आप अपनी पोती के लिए फॉर्म भरने आई हैं?" तब अनुपमा जवाब देगी कि हम अपने लिए फॉर्म फरने आए हैं। इस पर उस लड़के के साथ खड़ी लड़की फौरन तंज कसेगी कि अरे नहीं, अब ये आंटियां भी नाचेंगी।

अनुपमा से बदतमीजी करेगी यह लड़की
बाकी लड़कियां भी इस लड़की का सपोर्ट करेंगी और जसप्रीत और बाकी लड़कियों का आत्मविश्वास टूटने लगेगा। लेकिन अनुपमा जिसे इस तरह के कॉम्पटिशन्स का अच्छा खासा तजुर्बा है, वो अपनी जगह खड़ी रहेगी और उसे खास असर नहीं पड़ेगा। जब रिसेप्शन पर बैठा शख्स अनुपमा से पूछेगा कि आपके डांस ग्रुप का नाम क्या है तो अनुपमा नाम- डांस रानीज बताएगी। इस पर पीछे खड़ी लड़की कहेगी- यह सुनने में डांस नानीज जैसा लग रहा है। जसप्रीत फौरन इस लड़की से लड़ने के लिए पलटेगी लेकिन अनुपमा उसे रोक लेगी।
अनुपमा अपने ही अंदाज में देगी जवाब
फैन थ्योरीज की मानें तो अनुपमा इस लड़की को जवाब अपनी बातों से नहीं बल्कि कॉम्पटिशन में अपने डांस से देगी। लेकिन हमेशा की तरह वह इस लड़की को नीचा नहीं दिखाएगी बल्कि अपनी हरकतों से उसका दिल जीत लेगी। देखना होगा कि यह डांस कॉम्पटिशन वाला ट्विस्ट आगे शो में दर्शकों के लिए क्या कुछ नया लेकर आने वाला है। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: क्योंकि सास भी कभी बहू थी के पहले में प्रोमो में दिखी तुलसी की पहली झलक, यूजर्स बोले-25 साल पुरानी याद
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




