TMKOC Twist: किसने किया गोकुलधाम वालों संग फ्रॉड? पकड़ा जाएगा सोसाइटी का यह मशहूर शख्स

TMKOC Twist: किसने किया गोकुलधाम वालों संग फ्रॉड? पकड़ा जाएगा सोसाइटी का यह मशहूर शख्स

6 months ago | 5 Views

बाकी शोज की तरह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स भी कहानी को नई रफ्तार देने के लिए इसमें धमाकेदार ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं। शो के मेकर्स इस धारावाहिक के बहाने सामाजिक दिक्कतों और चुनौतियों को दिखाने की कोशिश करते रहते हैं। इन दिनों सीरियल में डिजिटल स्कैम के इर्द-गिर्द कहानी चल रही है। मेहता साहब के कहने पर गोकुलधाम सोसायटी के लोग 'पैसों की बारिश' ऐप में अपना पैसा लगा देते हैं और कुछ ही घंटों बाद उन्हें पता चलता है कि यह ऐप तो फर्जी थी। सोसायटी के तमाम लोगों का पैसा डूब जाता है।

मेहता साहब ने लिया घर बेचने का फैसला

सोसायटी के लोग दौड़े-दौड़े चालू पांडे के पास जाते हैं जो उन्हें साइबर सेल वालों के पास लेकर जाता है। यहां पर सभी लोगों की शिकायत लिखी जाती है। पूरी सोसाइटी इस फ्रॉड के लिए मेहता साहब को जिम्मेदार ठहराती है और अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मेहता साहब जैसा आत्मसम्मान वाला आदमी इन आरोपों को बर्दाश्त नहीं कर पाएगा और अपना घर बेचकर सभी का पैसा चुकाने का फैसला कर लेगा। सोसाइटी के लोग उनका यह फैसला जानकर दंग रह जाएंगे और उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे।

TMKOC Update: गोकुलधाम में नया 'रोंगटे खड़े कर देने वाला' रहस्य! बनेगा  जेठालाल के लिए नई मुसीबत | TMKOC Update Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New  Twist today Episode 28th november in hindi with jethlal

क्या वाकई मेहता साहब बेच देंगे अपना घर?

लेकिन क्या वाकई मेहता साहब अपना घर बेच देंगे? नए प्रोमो वीडियो में इस सवाल का भी जवाब दिया गया है। दरअसल जब मेहता साहब अपना घर बेचकर सभी के पैसे चुकाने का फैसला कर चुके होंगे और इस पर एक्शन लेने वाले होंगे, तभी चालू पांडे एक शख्स को पकड़कर लाएंगे। वह कहेंगे कि उन्होंने ऐप के जरिए फ्रॉड करने वाले को पकड़ लिया है। वह एक शख्स को लेकर आएंगे जो कि गाड़ी से छाता लेकर उतरेगा। इस शक्स को देखकर मेहता साहब ही नहीं बाकी लोग भी दंग रह जाएंगे।

चालू पांडे की जांच में पकड़ा जाएगा यह शख्स

क्योंकि इस शख्स के चेहरे पर जैसे ही कैमरा जूम होगा तो पता चलेगा कि यह और कोई नहीं पत्रकार पोपटलाल है। सभी चौंक जाएंगे कि उनके पैसे चुराने वाला और कोई नहीं पोपटलाल है। लेकिन पोपटलाल ने ऐसा क्यों किया? क्या उसकी मजबूरी थी या फिर उसके सिर पर लालच सवार था? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में मिलेंगे। सीरियल के अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupamaa Review: लीप के बाद आए बदलावों को देख दर्शकों ने पकड़ा अपना सिर, कहा- क्या क्रिएटिविटी है!

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# तारक मेहता का उल्टा चश्मा     # दिलीप जोशी    

trending

View More