Anupamaa Review: लीप के बाद आए बदलावों को देख दर्शकों ने पकड़ा अपना सिर, कहा- क्या क्रिएटिविटी है!

Anupamaa Review: लीप के बाद आए बदलावों को देख दर्शकों ने पकड़ा अपना सिर, कहा- क्या क्रिएटिविटी है!

6 months ago | 5 Views

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में कुछ महीनों का लीप आया है। अनुपमा मुंबई पहुंच गई है। माही और प्रेम ने कोठारी बिजनेस जॉइन कर लिया है। प्रार्थना ने गौतम और कोठारी हाउस दोनों को छोड़ दिया है। वह अब अंश के साथ शाह हाउस में रहती है और हर महीने वहां रहने का किराया भरती है। बादशाह की शादी हो गई है। वहीं राही अब कोठारी परिवार की अनुपमा बन गई है। ये सब देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी राय शेयर कर रहे हैं।

क्या बोल रही है जनता?

दर्शकों ने शो में आए बदलावों को देखकर अपना सिर पकड़ लिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘राही जिसे लीप से पहले कुकिंग करने आती ही नहीं थी वो अब कुक बन गई है। माही जिसे कुकिंग आती थी वो ऑफिस जाने लगी है। माही, प्रेम और राही का लव ट्राएंगल दिखाने के लिए कुछ भी मत दिखाओ।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ख्याति, अनुपमा की एक बेटी- राही से नफरत करती है। वहीं दूसरी बेटी- माही पर अपना सारा प्यार लुटाती है। स्टोरी का कुछ तो सेंस होना चाहिए। माही को प्रेग्नेंट दिखा देते तो कम से कम सेंस तो बनता इसका।’ तीसरे ने लिखा, ‘पहला लीप आया तो डिंपल छोटी अनुपमा बन गई। दूसरे लीप में किंजल, तीसरे में माही और अब चौथे में राही। वाह! क्या क्रिएटिविटी है।’

Anupamaa 14 Oct No News Of Anuj Kapadia Anupamaa started Living With Shah  Family Again Prem Entry Kinjal Anupamaa: लीप के बाद 'अनुपमा' में बदल गईं ये  7 चीजें, अनुज के बारे

ये जोड़ी बनी सबकी फेवरेट

इस बीच, बा और बापूजी की खूब तारीफ हो रही है। लोगों को बा और बापूजी की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद आ रही है। लोग कह रहे हैं कि हमेशा साथ निभाना इसे कहते हैं। इन दोनों ने ही शादी का असल मतलब समझाया है।

ये भी पढ़ें: झनक से नहीं खत्म होगा अनिरुद्ध का ट्रैक, क्योंकि सास भी का ये एक्टर निभाएगा रोल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More