पार्थ समथान ने बताया CID टीम करती है एक ही वैनिटी वैन का इस्तेमाल, अभिजीत-दया के बारे में कही ये बात

पार्थ समथान ने बताया CID टीम करती है एक ही वैनिटी वैन का इस्तेमाल, अभिजीत-दया के बारे में कही ये बात

5 months ago | 5 Views

टीवी का सबसे पॉपुलर शो CID करीब 27 सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। इस शो में कई नए किरदार आए और गए लेकिन CID की जान कहे जाने वाले ACP प्रद्युमन, अभिजीत और दया की तिकड़ी शो में टिकी हुई है। हाल में ACP प्रद्युमन के किरदार को एक्टर पार्थ समथान के साथ CID 2 में रिप्लेस कर दिया गया था। एक्टर को शो पर ACP आयुष्मान के रूप में लाया गया था। हालांकि, नए ACP को ऑडियंस से प्यार नहीं मिला। ऐसे में पुराने ACP की दोबारा एंट्री करवाई गई। वहीं पार्थ को शो से विदाई दी गई। अब हाल में पॉडकास्ट में पार्थ ने CID 2 की खासियत के बारे में बात की। साथ ही बताया सेट का माहौल कैसा होता था।

एक ही वैनिटी इस्तेमाल करती है पूरी CID टीम

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर पहुंचे पार्थ ने बताया कि उन्हें पूरी टीम को एक ही वैनिटी का इस्तेमाल करते देख बहुत हैरान हुई थी। सभी पुरुष एक्टर एक ही वैनिटी में तैयार होते हैं। फिर सभी महिला एक्टर उसी वैनिटी में आकर लंच करती हैं। टीम में बहुत एकता है कि ये सभी हर वक्त साथ ही रहते हैं। एक्टर कहते हैं, "उनमें बहुत अच्छी एकता है। पूरी CID ​​टीम के पास एक वैनिटी वैन है। खास तौर पर, पुरुष एक साथ तैयार होते हैं और एक साथ खाना खाते हैं। महिला पुलिस की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेसेज भी उनके साथ लंच और डिनर के लिए उनके वैनिटी रूम में शामिल होती हैं। वो पूरा दिन एक साथ रहती हैं। कोई वैनिटी रूम नहीं है।"

पार्थ समथान ने नया ACP बन CID में की एंट्री तो भड़के यूजर्स- एकदम वाहियात  एंट्री, एसीपी प्रद्युमन को वापस लाओ - parth samthaan entry as new acp  ayushman in cid leavesएक्टर्स के बीच एकता देख हैरान हुए पार्थ

पार्थ ने आगे बताया कि जब वह पहली बार सेट पर गए, तो वह बहुत हैरान थे उन्हें लगा कि वह यहां तो वो कुछ भी नहीं मांग सकते। एक्टर ने अभिजीत और दया का किरदार निभाने वाले एक्टर्स आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी के बारे में बात करते हुए बताया कि दोनों ही एक्टर बहुत शानदार इंसान हैं।

ये भी पढ़ें: Anupamaa Twist: अनुपमा का होगा दमदार कमबैक, मनोहर के सामने आएगी अनु की सच्चाई

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ACP प्रद्युमन     # अभिजीत    

trending

View More