Anupamaa Twist: अनुपमा का होगा दमदार कमबैक, मनोहर के सामने आएगी अनु की सच्चाई
5 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में एक बार फिर एक ऐसा मोड़ आने वाला है जो दर्शकों को भावुक कर देगा। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा का बोल्ड अवतार और अच्छाई एक बार फिर देखने को मिलेगी। दरअसल, एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनोहर का बेटा अचानक घर आ जाता है। वह अपने पिता से बहुत बेरुखी से पेश आता है। वह कहता है कि घर बेच दो और मुझे पैसे दे दो।
इस दौरान वह न तो अपने पिता की भावनाओं की परवाह करता है और न ये सोचता है कि घर के बिक जाने के बाद उनके पिता कहां ओर कैसे रहेंगे। उसके इस रवैये से मनोहर पूरी तरह टूट जाते हैं। वे खुद को असहाय और अपमानित महसूस करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में अनुपमा, मनोहर के लिए एक मजबूत सहारा बनकर खड़ी होती है।
जैसे ही अनुपमा को मनोहर की स्थिति का पता चलता है, वह तुरंत मनोहर के पक्ष में खड़ी हो जाती है। अपने साहसी स्वभाव और सच्चाई के लिए लड़ने वाली आदत के साथ अनुपमा न सिर्फ मनोहर को संभालती है, बल्कि उसे अपने बेटे के खिलाफ डटकर खड़ा होने की हिम्मत भी देती है। आगे ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा, मनोहर के सामने डांस करने लगती है। अनुपमा का डांस देख मनोहर को समझ आ जाता है कि अनुपमा डांसर है।
ये भी पढ़ें: Anupama Twists: अनुपमा में होगी नए किरदार की एंट्री, मनोहर शास्त्री की वजह से आएंगे नए ट्विस्ट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल




