Anupama Spoiler: कृष्ण कुंज में वसुंधरा कोठारी का तांडव, प्रार्थना की प्रेग्नेंसी को लेकर होगा बवाल
5 months ago | 5 Views
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड एक नए किरदार की एंट्री के नाम रहने वाला है। अपनी रूममेट जसप्रीत के दबाव बनाने के बाद अनुपमा फाइनली पंडित मनोहर के यहां काम मांगने जाएगी। पंडित जी के यहां अनुपमा की एंट्री बहुत दिलचस्प रहेगी क्योंकि उनसे पहली ही मुलाकात में अनुपमा को अपने बापूजी की याद आएगी। पंडित मनोहर वैसे ही हंसमुख और नेकदिल इंसान होंगे। पंडित मनोहर शास्त्री अनुपमा से मिलकर उसे उसकी भाव भंगिमा और बाकी चीजों के आधार पर अंक देंगे और कहेंगे कि अरे वाह, इतने अंक तो मैंने आजतक किसी को नहीं दिए।
अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो के ट्विस्ट
सीरियल का नया प्रोमो वीडियो मेकर्स ने जारी कर दिया है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा जब पंडित मनोहर शास्त्री के घर में काम करना शुरू करेगी तो कुछ चीजें नोटिस करेगी जो वह उनसे कहेगी। वह पंडित जी से कहेगी कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने चीजें संभाल कर नहीं, छिपाकर रखी हैं। इस पर पंडित जी थोड़ा भावुक होते हुए कहेंगे, "घर में स्त्री ना हो तो पुरुष और घर, दोनों का बुरा हाल हो जाता है।" अनुपमा जब काम में लगी होगी तभी पंडित जी संगीत चालू कर देंगे और अनुपमा के जेहन में उस संगीत से जुड़ी सभी पुरानी यादें कौंध जाएंगी।

अनुपमा को यह तोहफा देंगे पंडित जी
अनुपमा जब पंडित जी को पूरी मस्ती के साथ नृत्य करते हुए देखेगी तो उसके दिमाग में जैसे पुरानी घटनाओं का फ्लैशबैक चालू हो जाएगा। पंडित जी और अनुपमा की नृत्य को लेकर क्या बातें होंगी यह तो प्रोमो वीडियो में नहीं दिखाया गया है, लेकिन इतना जरूर दिखाया गया है कि जाने से पहले पंडित जी अनुपमा को एक छोटी नटराज जी की प्रतिमा गिफ्ट करेंगे। अनुपमा पहले तो यह प्रतिमा नहीं लेगी लेकिन फिर हिचकते हुए इसे स्वीकार कर लेगी। उधर कृष्ण कुंज में फिर एक बार हाई वोल्टेज ड्रामा होगा।
कृष्ण कुंज वाले देखेंगे वसुंधरा का तांडव
सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि एक तेज रफ्तार गाड़ी कृष्ण कुंज के बाहर रुकेगी और इससे गौतम गांधी और वसुंधरा कोठारी उतरेंगे। उन्हें काफी गुस्से में घर के भीतर घुसते देखकर लीला घबरा जाएगी और पूछेगी कि अब हमने क्या कर दिया? इस सवाल का वसुंधरा कुछ भी जवाब दिए बगैर वहीं खड़ी प्रार्थना की तरफ देखेगी और प्रार्थना समझ जाएगी कि यहां जरूर गौतम ही वसुंधरा कोठारी को लेकर आया है और मामला जरूर उसकी प्रेग्नेंसी से जुड़ा है।
ये भी पढ़ें: Anupama 14 June: मोटी बा करेंगी दमदार वापसी, लाइन पर आएगी ख्याति, ढीले पड़ेंगे माही के भी तेवर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल




