Anupama 14 June: मोटी बा करेंगी दमदार वापसी, लाइन पर आएगी ख्याति, ढीले पड़ेंगे माही के भी तेवर
5 months ago | 5 Views
Anupama 14 June 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का शनिवार का एपिसोड शुरू होगा उन मुश्किलों के साथ, जो अनुपमा को दोबारा काम पर लौटने, और जिंदगी की नई चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूर कर देंगी। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल में 14 जून को आप देखेंगे कि अनुपमा की रूम मेट जसप्रीत को पता चलेगा कि अचानक उसके बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। वह काफी नाराज होगी और उसी बीच मकान मालिक दरवाजा खटखटाएगा। मकान मालिक कहेगा कि उन्हें घर का किराया डबल करना पडे़गा।
बढ़ेंगी अनुपमा और उसकी दोस्तों की मुश्किलें
जसप्रीत नाराज होगी और कहेगी किस बात का डबल किराया? इतने दिन से छत की लीकेज की बात वो कह रहे हैं लेकिन उस पर तो कोई एक्शन नहीं हुआ है। इस पर मकान मालिक घर में दो की जगह तीन लोगों के रहने की बात बोलेगा और यह कहकर चला जाएगा कि अगले महीने से किराया डबल दो, वरना खोली खाली करो। जसप्रीत के गुस्से का ठिकाना नहीं रहेगा, वह जाकर सीधे अनुपमा पर टूट पड़ेगी। क्योंकि वह काफी वक्त से किराया नहीं दे रही होगी। वह अनुपमा को घसीटकर बाहर निकालने लगेगी।

पराग के फैसले से कांप उठेगा कोठारी मेंशन
अनुपमा गिड़गिड़ाने लगेगी और कहेगी कि मैं काम पर जाऊंगी। प्लीज मुझे बाहर मत निकालो, मैं कहां जाऊंगी। उधर कोठारी मेंशन में माही बगैर सही मौका देखे नकली जूलरी का बिजनेस करने की बात गौतम, पराग और अनिल के सामने रख देगी। पराग माही का प्रोजेक्ट खारिज कर देगा और बताएगा कि मुंबई वाली जो जमीन है उस पर वो राही का डांस इंस्टीट्यूट शुरू करेगा। यह सुनते ही माही और ख्याति का पारा सातवें आसमान पर होगा और वह राही को जमकर बुरा-भला कहेगी। पराग और नीता समझाने की कोशिश करेंगे लेकिन वह नहीं समझेगी, और लानतें देना जारी रखेगी।
वसुंधरा कोठारी की होगी धमाकेदार वापसी
तभी कमरे में एक ऊंची आवाज गूंजेगी, यह आवाज किसी और की नहीं, वसुंधरा कोठारी की होगी। वसुंधरा कोठारी की शनिवार को धमाकेदार वापसी देखने को मिलेगी। वह इतने दिन से पराग और बाकी घरवालों पर हावी हो रही ख्याति को 2 मिनट में लाइन पर ला देगी। वसुंधरा आते ही ख्याति और माही दोनों को किचन के काम में लगा देगी और राही-प्रेम फिर एक बार चैन की सांस लेंगे। वसुंधरा माही और ख्याति को साफ कर देगी कि अपने दुख का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश ना करें और इस घर में वही होगा जो पराग कोठारी कहेगा, क्योंकि आज भी वह इस घर और बिजनेस का मालिक है।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: ऋषि को पराशर सुनाएगा झनक और अनिरुद्ध की कहानी, दोनों की हुई दोस्ती
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल




