Anupama Spoiler: अनुपमा चलाएगी अपना शैतानी दिमाग, दो मिनट में लाइन पर आएगी रीता की सास

Anupama Spoiler: अनुपमा चलाएगी अपना शैतानी दिमाग, दो मिनट में लाइन पर आएगी रीता की सास

5 months ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार रहने वाला है। अनुपमा रीता को डांस टीम में वापस लाने के लिए एक नई तिकड़म लगाएगी। अनुपमा को जब समझ में आएगा कि रीता और उसकी सास की किसी गुरुजी में खास आस्था है और वह उनकी कही हर बात मानती है, तो वह इसी तरीके से समस्या का हल निकालने के बारे में सोचेगी। अनुपमा अपनी बाकी दोस्तों के साथ मिलकर एक ऐसी तरकीब सोचेगी जिसकी मदद से रीता की सास दो मिनट में लाइन पर आ जाएगी।

अनुपमा के जाल में फंसेगी रीता की सास

अगली सुबह ही मोहल्ले में हड़कंप मच जाएगा जब एक शख्स आकर कहेगा कि सरिता ताई पर माता आ गई है, उसने तो दर्शन करके अपने आपको धन्य कर लिया है, बाकी लोग भी दर्शन कर लें। आस्था में अंधी रीता और उसकी सास भी भागी हुई दर्शन करने चली आएंगी। रीता की सास सरिता से पूछेंगी कि मेरे बेटे को सरकारी नौकरी कब मिलेगी। उसे नहीं पता होगा कि सरिता माता आने का ढोंग कर रही है और असल में सब कुछ अनुपमा की प्लानिंग के हिसाब से सोच रहा है। सरिता वही कहेगी जो उसे सिखाया गया होगा।

star plus serial anupama upcoming episode spoiler some twist in samar death  case | Anupama Spoiler: समर की डेथ केस में आने वाला है नया मोड़, क्या  अनुज-अनुपमा होंगे कामयाब?

अब रीता की होगी डांस टीम में वापसी

वह रीता की सास पर गु्स्सा करते हुए कहेगी कि बहू घर की लक्ष्मी होती है, तू अपनी ही बहू का सम्मान नहीं करती है तो घर में लक्ष्मी कैसे आएगी। सरिता अनुपमा की समझाई सारी बातें रीता की सास से कह देगी और नतीजा यह होगा कि वह फौरन ही उसकी बात मान जाएगी। वह खुद अनुपमा से पूछेगी कि अगर तुम्हारी डांस टीम में जगह हो तो मेरी बहू को ले लो, इस पर अनुपमा कहेगी कि अगर आप इतना ही कह रही हैं और अगर माता की भी यही इच्छा है तो ठीक है। रीता की सास अनुपमा को गले लगा लेगी।

अनुपमा का शुक्रिया अद करेगी रीता

उधर रीता समझ जाएगी कि यह सारा आडंबर उसे टीम में वापस लाने के लिए किय गया है। वह इशारों-इशारों में अनुपमा का शुक्रिया अदा करेगी, लेकिन अब कहानी में आगे क्या ट्विस्ट आने वाले हैं? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupama 6 July: कोठारी परिवार में शुरू होगी नई जंग, प्रार्थना के बच्चे का DNA टेस्ट कराएगा परिवार

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More