Anupama 6 July: कोठारी परिवार में शुरू होगी नई जंग, प्रार्थना के बच्चे का DNA टेस्ट कराएगा परिवार

Anupama 6 July: कोठारी परिवार में शुरू होगी नई जंग, प्रार्थना के बच्चे का DNA टेस्ट कराएगा परिवार

5 months ago | 5 Views

Anupama Serial Today Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड कई नए ट्विस्ट लेकर आने वाला है। वसुंधरा कोठारी राही की डांस क्लास में जाकर तमाशा शुरू कर देगी। वो ख्याति के साथ वहां पहुंचेगी और सामान फेंकना शुरू कर देगी। वसुंधरा जब डांस फॉर्म भी उठाकर फेंक रही होगी तब राही इसे कैच कर लेगी और कहेगी कि प्लीज इसे मत फेंकिए, यह मेरे पापा का सपना है। यह देखकर प्रेम से रहा नहीं जाएगा और वह अपनी पत्नी के सपोर्ट में आगे आएगा। अनिल और राजा भी उसका साथ देंगे क्योंकि उनकी पत्नियां भी इस डांस कॉम्पटिशन में हिस्सा लेने जा रही हैं।

प्रैक्टिस के दौरान शॉक्ड रह जाएंगी औरतें

वसुंधरा कोठारी इसे घर की रीत का तोड़ा जाना और उनका अपमान कहेंगी, लेकिन प्रेम कहेगा कि हम आपका अपमान नहीं अपनी पत्नियों के चुनाव का सम्मान कर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ख्याति जब वसुंधरा कोठारी कोठारी का साथ देने की कोशिश करेगी तो प्रेम उसे भी सुना देगा। उधर मुंबई में अनुपमा की डांस की तैयारी भी आसान नहीं होगी। क्योंकि सरिता बार-बार गलती कर रही होगी और तब अनुपमा से रहा नहीं जाएगा और वह उसे डांस स्टेप करके दिखाएगी। वहां मौजूद सभी लोग दंग रह जाएंगे और तब अनुपमा यह कहकर बात टाल देगी कि उसने पंडित जी से यहां स्टूडेंट्स को करते देखकर सीख लिया था। लेकिन पंडित जी भांप जाएंगे कि अनुपमा सच छिपा रही है।

Anupama: 'कोठारी परिवार अब भी अधूरा है…',अनुपमा का बयान सुनकर कांप उठे  वसुंधरा और पराग! - News18 हिंदी

गौतम जाकर भरेगा वसुंधरा कोठारी के कान

अंश और प्रार्थना जब बरसात में भीग रहे होंगे तब गौतम उनका फोटो खींच लेगा और घर जाकर वसुंधरा कोठारी को दिखाएगा। वह फिर एक बार दावा करेगा कि प्रार्थना एक गिरी हुई लड़की है और उसकी कोख में जो बच्चा पल रहा है वो प्रेम का है। लेकिन राही उनकी बातें सुन लेगी और बीच में दखल देगी। वह गौतम पर गंभीर आरोप लगाएगी और बच्चे का सच जानने के लिए डीएनए टेस्ट कराने का सुझाव देगी। वसुंधरा हामी भर देगी लेकिन तभी गौतम नया पत्ता फेंकेगी और कहेगी कि अगर बच्चा मेरा हुआ तो उसे मैं रखूंगा।

राही और अनुपमा के सामने खुलेगा यह सच

प्रेम के साथ बातों-बातों में राही को पता चलेगा कि वह अनुपमा से मिल चुका है और यह भी जानता है कि मुंबई में वह अपनी मां से मिली थी। राही फिर एक बार तमाशा शुरू कर देगी और अपने पति से कसम खाने को कहेगी कि वह उसकी मां से दोबारा नहीं मिलेगा। मुंबई में डांस की तैयारी के बाद अनुपमा को पता चलेगा कि रीता अपने घर में आए दिन अपनी सास से मार खाती है, लेकिन यह समझने को तैयार नहीं है कि उसके गुरुजी उसके घरेलू मामलों में कुछ नहीं कर सकते, ये चीजें उसे खुद ही संभालनी होंगी। सीरियल में आगे क्या होगा, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: ऋषि को सता रहा डर, क्या मून के सामने आएगी झनक की सच्चाई?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More