Anupama Spoiler: अनुपमा और राही की होगी जोरदार टक्कर, मां-बेटी में कौन जीतेगा यह मुकाबला
5 months ago | 5 Views
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के नए नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि किसी तरह भारती की जान तो बच जाएगी, लेकिन जब अनुपमा और जसप्रीत उससे मिलने जाएंगी तो एक हैरतअंगेज बात पता चलेगी। अनुपमा और जसप्रीत उसके पास बैठी होंगी जब भारती अपना पांव मोड़ने की कोशिश करेगी और उसके पांव में जोर का दर्द होगा। वह अपने पैर को मोड़ भी नहीं पा रही होगी। अनुपमा और जसप्रीत घबरा जाएंगी और डॉक्टर को बुलाएंगी।
भारती के इलाज के लिए चाहिए होंगे पैसे
डॉक्टर आकर अनुपमा और जसप्रीत को बताएगा कि भारती को कुछ न्यूरोलॉजिकल दिक्कत हुई है जिसकी वजह से उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर बताएगा कि भारती की इस समस्या का इलाज करने के लिए 55 लाख रुपये की जरूरत होगी। लेकिन अब चुनौती यह है कि यह पैसा कहां से आए? अनुपमा हॉस्पिटल की गैलरी में खड़ी होगी जब उसे एक डांस कॉम्पटिशन का पैम्फ्लेट दिखेगा। अनुपमा इस डांस कॉम्पटिशन में पार्टिसिपेट करके प्राइज मनी से भारती का इलाज कराने की सोचेगी।

मां बेटी का होगा कॉम्पटिशन में सामना
उधर कोठारी मेंशन में राही भी इस डांस कॉम्पटिशन में हिस्सा लेने का सोच रही होगी। लेकिन उसके मन में थोड़ा संशय होगा जिसे परी दूर कर देगी। वह राही को समझाएगी कि टीम बनाना और बाकी काम करना ये सब हो जाएगा। पहले कॉम्पटिशन में एनरोल करना जरूरी है। इधर अनुपमा और उधर राही डांस कॉम्पटिशन के लिए आगे बढ़ रही होगी। राही जहां अपनी लाइफ अपने करियर अपनी अलग पहचान के लिए यह कॉम्पटिशन जीतना चाहती है तो वहीं अनुपमा अपनी दोस्त का इलाज कराना चाहती है। लेकिन एक बात यह है कि मां बेटी की टक्कर इस कॉम्पटिशन में होगी।
ये भी पढ़ें: शेफाली के अस्थि विसर्जन के बाद टूट गए पराग त्यागी, जुहू बीच पर प्रवाहित की गईं एक्ट्रेस की अस्थियांGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




