शेफाली के अस्थि विसर्जन के बाद टूट गए पराग त्यागी, जुहू बीच पर प्रवाहित की गईं एक्ट्रेस की अस्थियां
5 months ago | 5 Views
शेफाली जरीवाला की अस्थियां रविवार को मुंबई के जुहू बीच पर प्रवाहित की गईं। परिवार के सदस्यों के अलावा शेफाली के अन्य प्रियजन और शुभचिंतक इस मौके पर इकट्ठा हुए। एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी इस मौके पर काफी भावुक नजर आए। अपनी पत्नी की अस्थितां प्रवाहित करके लौटते वक्त पराग काफी टूटे हुए थे और उनकी आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे। पराग त्यागी का अस्थि विसर्जन करते हुए भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें किसी तरह खुद को संभालते देखा जा सकता है।
शेफाली की मौत से टूट गए पराग त्यागी
शेफाली जरीवाला की मौत दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार रात हुई थी जिसके बाद अगली सुबह उनकी बॉडी पोर्टमार्टम के लिए गई। जब शेफाली वापस आईं तो ऐसे कई वीडियो सामने आए जिनके आधार पर पराग त्यागी को जज किया गया। मसलन एक वीडियो में पराग त्यागी को अपने डॉगी को टहलाते देखा तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। इसके बाद रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और वरुण धवन जैसे कई एक्टर्स ने लोगों को इस हरकत के लिए लताड़ा और पापाराजी को भी ऐसा नहीं करने की हिदायत दी।
उम्र घटाने के इन्जेक्शन ले रही थीं शेफाली
पराग त्यागी अपनी पत्नी के निधन से बहुत टूटे हुए हैं। शनिवार को भी उन्होंने अंतिम संस्कार के बाद मीडिया से मुलाकात की और उनके परिवार को प्राइवेसी देने की विनती की। पराग त्यागी ने पापाराजी से बातचीत में कहा कि वो उनकी परी (शेफाली) के लिए प्रार्थना करें कि वो जहां भी रहे खुश रहे और आराम से रहे। शेफाली के बारे में एक ताजा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वह एंटी-एजिंग के इन्जेक्शन ले रही थीं और जिस दिन उनका निधन हुआ उस दिन किसी धार्मिक अनुष्ठान के लिए उन्होंने व्रत रखा हुआ था।
ये भी पढ़ें: अभिजीत भट्टाचार्य ने पोस्ट किया दिलजीत दोसांझ का पुराना वीडियो, बोले- हिंदोस्तान हमारे बाप का हैGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




