माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा प्रहार: 340 फ़िशिंग वेबसाइट्स ज़ब्त, लाखों यूज़र्स का डेटा बचाया

माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा प्रहार: 340 फ़िशिंग वेबसाइट्स ज़ब्त, लाखों यूज़र्स का डेटा बचाया

2 months ago | 5 Views

 डिजिटल दुनिया में बढ़ रहे साइबर क्राइम के ख़िलाफ़ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, माइक्रोसॉफ्ट ने एक बड़े फ़िशिंग नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने एक नाइजीरिया-आधारित फ़िशिंग सब्सक्रिप्शन सेवा, 'Raccoon0365' से जुड़ी लगभग 340 वेबसाइट्स को ज़ब्त कर लिया है। इस कार्रवाई से हज़ारों यूज़र्स के डेटा और साख (credentials) को चोरी होने से बचाया जा सका।

क्या थी यह सर्विस?

'Raccoon0365' एक ऐसी सेवा थी जो टेलीग्राम पर एक निजी चैनल के ज़रिए चलती थी। इस चैनल के 850 से ज़्यादा सदस्य थे। यह सर्विस यूज़र्स को प्रतिष्ठित ब्रांड्स जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट और अन्य कंपनियों की नक़ल करने वाली फ़िशिंग वेबसाइट्स बनाने की सुविधा देती थी। इस धोखाधड़ी के ज़रिए हैकर्स ने कम से कम 5,000 माइक्रोसॉफ्ट यूज़र्स की जानकारी चुरा ली थी।

Microsoft के सर्वर पर साइबर हमला,100 से ज्यादा सरकारी ऑर्गेनाइजेशन बने  शिकार | Cyber attack on Microsoft server more than 100 government  organizations became victims

कैसे हुई यह कार्रवाई?

यह कार्रवाई माइक्रोसॉफ्ट द्वारा मैनहट्टन की अमेरिकी ज़िला अदालत से मिले आदेश के बाद की गई। माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने इस महीने की शुरुआत में कई दिनों तक इन वेबसाइट्स को ज़ब्त करने का काम किया। कंपनी ने बताया कि इस फ़िशिंग सेवा ने जुलाई 2024 से काम करना शुरू किया था और अब तक इसके संचालकों ने क्रिप्टोकरेंसी में कम से कम $100,000 की कमाई की थी।

माइक्रोसॉफ्ट ने इस सर्विस के मुख्य ऑपरेटर के रूप में नाइजीरिया में स्थित जोशुआ ओगुंडिपे की पहचान की है। इस ऑपरेशन में माइक्रोसॉफ्ट के साथ-साथ इंटरनेट सेवा फर्म क्लाउडफ्लेयर और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने भी सहयोग किया।

इस तरह की कार्रवाई से यह साबित होता है कि बड़ी तकनीकी कंपनियां साइबर अपराधियों के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं। यह यूज़र्स को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लिंक या ईमेल से सावधान रहने का संदेश देती है।

फ़िशिंग क्या है?

फ़िशिंग एक साइबर अपराध है जिसमें हैकर्स आपको एक फर्जी ईमेल या वेबसाइट के ज़रिए धोखा देकर आपकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पासवर्ड, बैंक खाते की जानकारी या क्रेडिट कार्ड नंबर चुराने की कोशिश करते हैं। ये फ़र्ज़ी वेबसाइट्स अक्सर वास्तविक वेबसाइट्स की तरह दिखती हैं ताकि आप आसानी से उन पर भरोसा कर लें।
ये भी पढ़ें: अपने आईफोन के लिए 1000 रुपये से कम में खरीदें ये शानदार एक्सेसरीज़, आप भी जानें
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

trending

View More