इन्कॉग्निटो मोड हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका: एंड्रॉइड और आईफोन

इन्कॉग्निटो मोड हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका: एंड्रॉइड और आईफोन

2 months ago | 5 Views

बहुत से लोग सोचते हैं कि इन्कॉग्निटो मोड में ब्राउजिंग करने पर उनकी हिस्ट्री बिल्कुल रिकॉर्ड नहीं होती. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. यह मोड केवल अस्थायी रूप से आपके ब्राउजर में डेटा स्टोर करता है और कुछ फाइल्स या कुकीज अभी भी आपके फोन या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर तक ट्रैक कर सकती हैं. आइए जानते हैं इन्कॉग्निटो मोड की हिस्ट्री कैसे डिलीट कर सकते हैं...

क्या आपको भी लगता है कि इन्कॉग्निटो मोड  ऑन करने पर हिस्ट्री रिकार्ड नहीं होती है? जवाब अगर हां हैं तो आप गलत हैं आप. इन्कॉग्निटो मोड में भी आपकी कुछ जानकारी और ब्राउजिंग डेटा कहीं न कहीं रिकॉर्ड होता है. चाहे आप Android यूजर हों या iPhone, इन्कॉग्निटो मोड आपकी प्राइवेसी की पूरी गारंटी नहीं देता. इसके अलावा कई बार आप खुद भी समझ नहीं पाते कि अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री कैसे डिलीट करें जिससे कोई आपकी ऑनलाइन को एक्टिविटी ट्रैक न कर पाए. आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको की इन्कॉग्निटो मोड हिस्ट्री डिलीट करने की ट्रिक बताते हैं. 

इनकॉग्निटो हिस्ट्री क्यों करना चाहिए डिलीट

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके ब्राउजिंग डेटा और कुकीज को फोन पर अस्थायी रूप से स्टोर करता है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि आपकी ऑनलाइन गतिविधियां पूरी तरह से प्राइवेट हैं. आईएसपी या वेबसाइट्स अभी भी आपका डेटा ट्रैक कर सकती हैं. इसलिए अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर इनकॉग्निटो हिस्ट्री और कुकीज को डिलीट करना जरूरी है. ऐसा करने से आप उन फाइल्स और ट्रैकिंग डेटा से बच जाते हैं जो आपके ऑनलाइन एक्टिविटी को उजागर कर सकते हैं.

Incognito Mode की हिस्ट्री ना खुल जाए किसी के सामने, राज बाहर आने से पहले करें  डिलीट | How to delete Incognito Mode history see process in hindi

Incognito Search History को कैसे डिलीट करें?

आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी इनकॉग्निटो मोड सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं:

एंड्रॉइड

अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर हैं, तो इन स्टेप्स की सहायात से Incognito Search History को डिलीट कर सकते हैं:

इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर क्रोम ऐप ओपन करें.

अब, DNS Cache को क्लियर करें. इसके लिए:

दाईं ओर वाले मेन्यू से DNS पर क्लिक करें.

आपके डिवाइस में स्टोर्ड इनकॉग्निटो डेटा और DNS डिलीट करने के लिए Clear host cache को सेलेक्ट करें.

इस तरह आप Incognito Search History डिलीट कर सकते हैं.

आईफोन

आईफोन यूजर Incognito Search History को डिलीट करने के लिए सबसे पहले एयरप्ले मोड एक्टिवेट करें.

जब आप एयरप्लेन मोड एक्टिवेट ऑन करेंगे तो आपके आईफोन का DNS cache और इनकॉग्निटो हिस्ट्री अपने आप क्लियर हो जाएंगे.

सिर्फ इतना ही नहीं इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन्स पर अपनी इनकॉग्निटो मोड हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: आईफोन के साथ अब आपकी सेहत भी ट्रैक करेगा एप्पल: पेश है AirPods Pro 3

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# इन्कॉग्निटो मोड     # एंड्रॉइड    

trending

View More