सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का गाना ‘पनवाड़ी’ लेकर आएगा होली के रंग – टीजर आउट
2 months ago | 5 Views
दशहरा के मौके पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ पहले से ही चर्चा में है, और अब निर्माताओं ने फिल्म के नए गाने‘पनवाड़ी’ की एक रंगीन झलक शेयर कर फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
धर्मा प्रोडक्शन ने आज इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर जारी किया, जिसमें जान्हवी कपूर, वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा और रोहित श्रॉफ होली के रंगों मेंसराबोर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया, "इस त्यौहारी सीजन में, हम आपके लिए रंगों से सराबोर कुछ मजेदार चीजें लेकर आ रहेहैं। पनवाड़ी गाना 10 सितंबर, इस बुधवार को रिलीज होगा।"

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक हल्की-फुल्की हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन और लेखन किया है शशांक खेतान ने। फिल्मका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसाइपल फिल्म्स ने मिलकर किया है।
दशहरा पर, यानी 2 अक्तूबर, फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और उम्मीद है कि यह फिल्म परिवार के साथ त्योहार मनाने का एक बेहतरीन विकल्पसाबित होगी। ‘पनवाड़ी’ गाने की होली-थीम और एनर्जी से भरपूर झलक से साफ है कि फिल्म में म्यूजिक और मस्ती का जबरदस्त डोज़ मिलने वालाहै।
ये भी पढ़ें: राम पोथिनेनी की फिल्म 'आंध्र किंग तालुका' से पप्पी शेम सॉन्ग रिलीज हुआ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




