बॉर्डर 2 का ‘घर कब आओगे’ गाना हुआ रिलीज़ से पहले चर्चा का केंद्र, जानिए कलाकार और रिलीज़ डेट
4 days ago | 5 Views
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का हाल ही में जारी किया गया टीजर दर्शकों के बीच उत्सुकता और चर्चा का विषय बन गया। अब फिल्म के सबसे चर्चित गानों में से एक ‘घर कब आओगे’ का टीजर रिलीज़ हो चुका है। यह गाना 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के लोकप्रिय गीत ‘संदेसे आते हैं’ का रीक्रिएटेड वर्जन है। फैंस को पुराने गीत की यादें ताजा कराते हुए इस नए गाने ने भी हिट होने की उम्मीद बढ़ा दी है।
‘घर कब आओगे’ के टीजर में गाने के प्रमुख कलाकारों का जिक्र किया गया है। इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं, जबकि इसका री-क्रिएटेड संगीत अनु मलिक और मिथुन का है। नए वर्जन में मनोज मुंतशिर ने लिरिक्स को आधुनिक अंदाज में ढाला है। पुराने संस्करण में सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने आवाज़ दी थी, जबकि इस बार गाने में चार गायकों की आवाज़ शामिल है। सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने भी अपनी आवाज़ दी है। टीजर के अंत में चारों गायकों की आवाज़ सुनाई देती है, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि गाना भावनात्मक और उत्साही दोनों ही तरह का अनुभव देने वाला है। मेकर्स ने गाने की रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी है। ‘घर कब आओगे’ 2 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगा।
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ देशभक्ति के जज़्बे से ओत-प्रोत एक फिल्म होने का वादा करती है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म का हालिया टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुआ था और इसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। देशभक्ति और भावनाओं से भरे इस फिल्म की कहानी, गाने और कलाकारों की परफॉर्मेंस को लेकर फैंस में उत्साह बना हुआ है।
‘घर कब आओगे’ गाने के रीक्रिएटेड वर्जन ने पुराने गीत के फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी है। गाने की धुन, बोल और चार अलग-अलग आवाज़ें इसे अलग बनाती हैं। सोनू निगम की सुरम्य आवाज़ पुराने वर्जन का अहसास दिलाती है, वहीं अरिजीत सिंह और दिलजीत दोसांझ की आधुनिक और भावपूर्ण आवाज़ें इसे नए दौर के संगीत प्रेमियों के लिए उपयुक्त बनाती हैं। गाने का संगीत, रोमांच और देशभक्ति का मिश्रण दर्शकों को फिल्म तक खींचने की कोशिश करता है।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की सफलता का असर इस गाने पर भी नजर आएगा। देशभक्ति और पारिवारिक भावना से भरपूर इस फिल्म की कहानी, सनी देओल और वरुण धवन जैसे स्टार्स के दमदार अभिनय और शानदार गानों के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है। गाने के टीजर और रिलीज़ डेट की घोषणा ने फैंस की उत्सुकता और उत्साह को और बढ़ा दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ‘घर कब आओगे’ और फिल्म बॉर्डर 2 की पूरी रिलीज़ बॉक्स ऑफिस पर कितनी धमाकेदार साबित होती है।
Read Also: राउडी अवतार में लौटे विजय देवरकोंडा, फर्स्ट लुक और टाइटल ने मचाया धमाल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बॉर्डर 2 # घर कब आओगे




