Worldwide Box Office: 'हाउसफुल-5' ने तोड़ा सनी देओल की इस फिल्म का रिकॉर्ड, इतनी हुई कुल कमाई
5 months ago | 5 Views
Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'हाउसफुल-5' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तकरीबन 225 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज चार दिनों में अपनी आधी से ज्यादा लागत निकाल ली है। अक्षय कुमार की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने सनी देओल की फिल्म 'जाट' के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब काफी तेजी से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है। जानिए फिल्म के भारतीय और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े।
बॉक्स ऑफिस पर कितनी हुई है कमाई?
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग शानदार रही और उसके बाद कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर गया है। शनिवार को कमाई में तकरीबन 30% की ग्रोथ देखने को मिली और रविवार को कमाई का ग्राफ 4.48% ऊपर गया। सोमवार को फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि शुरुआती 3 दिनों में 'हाउसफुल-5' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ 40 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ग्राफ
Day 1 - Rs 24 Cr
Day 2 - Rs 31 Cr
Day 3 - Rs 32.5 Cr
Day 4 - Rs 6.03 Cr [खबर लिखे जाने तक]
Total - Rs 93.53 Cr
'हाउसफुल-5' ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
मालूम हो कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' का लाइफटाइम कलेक्शन 118 करोड़ 36 लाख रुपये रहा था। यानि हाउसफुल-5 उस रिकॉर्ड को ऑलरेडी तोड़ चुकी है। इसके अलावा 'केसरी चैप्टर-2' का लाइफटाइम कलेक्शन (₹144.62 करोड़) भी इस फिल्म से पीछे छूट गया है। अगर फिल्म की वीक डेज में परफॉर्मेंस ठीक रहती है तो यह जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काय फोर्स' का लाइफटाइम कलेक्शन (149 करोड़) भी पछाड़ देगी। हाल ही में रिलीज हुई जिन फिल्मों से 'हाउसफुल-5' को पार पानी है उनमें सलमान खान की 'सिकंदर' (184 करोड़) और अजय देवगन की 'रेड-2' (233 करोड़) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Housefull 5 Day 3: फर्स्ट वीकेंड में किया कमाल, ₹100 करोड़ की तरफ बढ़ाए कदम
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# हाउसफुल 5 # सनी देओल




