कृष-4 से जुड़ा अपडेट, तीन एक्ट्रेसेस आएंगी नजर, सामने आया दो का नाम

कृष-4 से जुड़ा अपडेट, तीन एक्ट्रेसेस आएंगी नजर, सामने आया दो का नाम

4 months ago | 5 Views

बॉलीवुड की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ के चौथे पार्ट से जुड़ा अपडेट आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कृष 4’ में प्रियंका चोपड़ा की वापसी तय हो गई है। कहा जा रहा है कि ‘कृष 4’ की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है, जिसमें ऋतिक रोशन न केवल मेन लीड के तौर पर नजर आएंगे बल्कि पहली बार डायरेक्टर की कुर्सी भी संभालेंगे। जी हां, इस बार ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ का डायरेक्शन करने वाले हैं।

‘कृष 4’ में नजर आएंगी ये तीन एक्ट्रेसेस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ‘कृष 4’ में ‘प्रिया’ के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में एक और नई एक्ट्रेस को कास्ट किया गया है। हालांकि, अभी तक उस एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ‘कृष 4’ में रेखा का भी कैमियो हो सकता है। कुछ दिनों पहले दावा किया जा रहा था कि प्रियंका और रेखा के साथ ‘कृष 4’ में प्रीति जिंटा की भी वापसी होने वाली है, लेकिन ये खबर सिर्फ अफवाह है।

These three actresses will be seen in 'Krrish 4', names of two revealed | 'कृष  4' में नजर आएंगी ये तीन एक्ट्रेसेस, सामने आया दो का नाम

‘कृष 4’ में दिखाई जाएगी 15 साल बाद की कहानी

ऋतिक रोशन इस बार ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। वहीं ‘कृष-4’ की कहानी को तीन अलग-अलग टाइमलाइन (अतीत, वर्तमान और भविष्य) में जोड़ा जाएगा। ‘कृष 4’ की कहानी ‘कृष 3’ के 15 साल बाद की होगी और इसमें एक बड़े ग्लोबल खतरे से निपटने के लिए कृष की मदद ली जाएगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि फिल्म में हाई-टेक वीएफएक्स और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी होंगे।

ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Day 19: नहीं थम रही 'सितारे जमीन पर' की रफ्तार, 19वें दिन की शानदार कमाई

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More