पवन कल्याण की ओजी का ट्रेलर आउट – एक्शन, आक्रोश और इमरान हाशमी की टक्कर!
2 months ago | 5 Views
तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘They Call Him OG’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो चुका है, और कहना गलत नहीं होगा कि इसने आते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस पीरियड गैंगस्टर ड्रामा ने अपने ट्रेलर से ही यह साबित कर दिया है कि यह फिल्म सिनेमा प्रेमियों के लिए एक पावर-पैक्ड विजुअल ट्रीट साबित होने वाली है।
ट्रेलर में पवन कल्याण का स्वैग और स्टाइल देखने लायक है। लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे पवन कल्याण ने हर फ्रेम में अपने OG (ओरिजिनल गैंस्टर) वाले अवतार से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं, इमरान हाशमी इस फिल्म से अपने तेलुगु डेब्यू में एक खतरनाक विलेन के रूप में सामने आ रहे हैं – और उनका कैरेक्टर पवन के लिए एक दमदार चुनौती पेश करता है।
प्रियंका अरुल मोहन फीमेल लीड में हैं और उनकी झलक भी ट्रेलर में ताजगी लेकर आती है। फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट में प्रकाश राज, श्रीया रेड्डी, अर्जुन दास और शाम जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं, जो इस कहानी को और गहराई देने का वादा करते हैं।
फिल्म के डायरेक्टर सुजीत हैं, जिन्होंने साहो जैसी फिल्म से पहले ही अपनी सिनेमाई स्टाइल को साबित किया है। इस बार वह पवन कल्याण जैसे सुपरस्टार के साथ एक ग्रिटी और इमोशनल गैंगस्टर थ्रिलर ला रहे हैं, जिसकी सेटिंग मुंबई की अंडरवर्ल्ड बैकड्रॉप पर आधारित है।
थमन एस का म्यूज़िक और रवि के. चंद्रन तथा मनोज परमहंस की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को एक विजुअल ग्रैविटी देती है। ट्रेलर के बैकग्राउंड स्कोर से ही अंदाजा लग जाता है कि फिल्म का म्यूज़िक भी उतना ही धमाकेदार होने वाला है।
यह एक्शन थ्रिलर 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अगर ट्रेलर से कुछ कहा जा सकता है, तो यह फिल्म पवन कल्याण के फैंस के लिए एक ट्रीट ही नहीं, बल्कि एक सिनेमाई त्यौहार है।
ये भी पढ़ें: अधीरा का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पवन कल्याण # ओजी # इमरान हाशमी




