The Traitors: उर्फी ने आते ही मचाया बवाल, चिल अंदाज में दिखे राज कुंद्रा, ट्रेलर में खुले कई राज
6 months ago | 5 Views
करण जौहर इन दिनों अपने धोखे और चालबाजियों से भरपूर रियलिटी सीरीज 'द ट्रेटर्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस शो में कई नामी चेहरे नजर आने वाले हैं। इस शो के शुरू होने का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब करण के इस नए रियलिटी सीरीज 'द ट्रेटर्स' के पहले सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो काफी धमाकेदार है। ट्रेलर में ही कंटेस्टेंट आपस में लड़ते नजर आए।
एक-दूसरे को चकमा देंगे खिलाड़ी
2 मिनट 47 सेकंड के इस रियलिटी सीरीज 'द ट्रेटर्स' के ट्रेलर में एक-एक करके शो के 20 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को दिखाया जाता है। करण जौहर शो के होस्ट हैं। ट्रेलर की शुरुआत करण जौहर की आवाज के साथ होती है, जिसमें वो बताते हैं कि ये 20 सेलेब्स एक पैलेस में साथ रहेंगे और सभी एक-दूसरे को चकमा देंगे। इस रियलिटी शो की शूटिंग के बारे में बता दें कि इसे राजस्थान के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस में शूट किया गया है। साथ ही ये भी बताया गया कि गेम की शुरुआत में तीन ट्रेटर्स चुने जाएंगे, जो सीक्रेट तरीके से बाकी रिस्क प्लेयर्स का 'मर्डर' करते जाएंगे। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गेम में रिश्तों के नमा पर जमकर धोखेबाजी देखने को मिलेगी।
आते ही उर्फी-जैस्मीन में हुई लड़ाई
'द ट्रेटर्स' के ट्रेलर में आप ये भी देख सकते हैं कि एक तरफ जहां सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स टास्क करते हुए दिख रहे हैं। तो वहीं जैस्मीन भसीन और उर्फी जावेद के बीच आते ही पंगा होता नजर आया। दोनों टेबल पर लड़ाई करती दिखीं। यही नहीं, महीप कपूर का गुस्सा, राज कुंद्रा का चिल अंदाज भी देखने को मिलता है।
शो में शामिल हुए ये 20 कंटेस्टेंट
करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में अंशुला कपूर, अपूर्वा मखीजा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जान्वी गौर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पूरव झा, रफ़्तार,राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद ने हिस्सा लिया है। बता दें कि यह शो 12 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Day 8: 'भूल चूक माफ' ने शुक्रवार को भी छापे जमकर नोट, जादुई आंकड़ा छूने से अब चंद कदम दूरGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




