आठ एपिसोड वाली इस सीरीज की IMDb रेटिंग 8.2 है, कहानी दमदार और एक्टिंग शानदार है

आठ एपिसोड वाली इस सीरीज की IMDb रेटिंग 8.2 है, कहानी दमदार और एक्टिंग शानदार है

5 months ago | 5 Views

हर साल ओटीटी पर दर्जनों ऐसी वेब सीरीज आती हैं जिसमें गांव की कहानी दिखाई जाती है। किसी में कॉमेडी का तड़का लगा होता है, किसी में राजनीति पर बात होती, तो कहीं रिश्तों की उलझन दिखाई जाती है। लेकिन इस बार कहानी में कुछ अलग है। यहां सवाल है—क्या सदियों पुरानी कुरीतियों को कोई एक लड़की अकेले तोड़ सकती है? क्या समाज की सोच को झकझोरने के लिए सिर्फ एक जिद काफी है?

इस सीरीज का नाम है ‘अयाली’ Ayali। ये कहानी वीरप्पन्नई गांव की किशोरी तामिझसेल्वी की है, जो डॉक्टर बनने का सपना देखती है। लेकिन उसके गांव में 500 साल पुरानी एक ऐसी परंपरा है, जो लड़कियों की पढ़ाई पर रोक लगाती है और लड़कियों का बालविवाह कराती है। गांववालों को विश्वास है कि अगर कोई लड़की इस रिवाज को तोड़ेगी, तो पूरे गांव पर संकट आ जाएगा। लेकिन तामिझसेल्वी इस डर और रूढ़िवादिता के खिलाफ खड़ी हो जाती है। इसमें उसका साथ उसकी मां देती है।


‘अयाली’ की सबसे बड़ी ताकत है इसकी ईमानदार कहानी और शानदार अभिनय। तामिझसेल्वी का किरदार निभाने वाली अभि नक्षत्रा ने दिल जीत लिया है। मां-बेटी की जोड़ी, गांव के पुराने लोग और हर किरदार इतना असली लगता है कि आप खुद को उसी गांव में महसूस करेंगे। सीरीज की कहानी, बैकग्राउंड म्यूजिक और डायलॉग्स इतने असरदार हैं कि कई बार आंखें नम हो जाती हैं और कई बार गुस्सा भी आता है कि ये सब आज भी हमारे समाज में हो रहा है।

‘अयाली’ सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं, बल्कि हर उस लड़की की आवाज है, जो अपने सपनों के लिए समाज से टकरा रही है। सीरीज का निर्देशन मुथुकुमार ने किया है और इसमें आठ एपिसोड हैं, जो ZEE5 पर उपलब्ध हैं। IMDb पर इसे 8.2 की शानदार रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता और असर का सबूत है।

ये भी पढ़ें: बेटी सुहाना के साथ किंग की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड जाएंगे शाहरुख, 40 से 50 दिन का होगा शेड्यूल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More