The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ में दो नई एंट्री, मेकर्स ने रिलीज किया वीडियो

The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ में दो नई एंट्री, मेकर्स ने रिलीज किया वीडियो

5 months ago | 5 Views

अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। शो के तीसरे सीजन का पहला टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। इस बार कहानी में जबरदस्त नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, क्योंकि 'पाताल लोक' फेम जयदीप अहलावत भी इस सीजन का हिस्सा बन गए हैं। जयदीप का रोल काफी अहम और दमदार बताया जा रहा है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

'द फैमिली मैन' में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में लौट रहे हैं, जो एक आम फैमिली मैन होने के साथ-साथ नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी के थ्रेट एनालिसिस और सर्विलांस सेल (TASC) के इंटेलिजेंस ऑफिसर भी हैं। इस सीजन में श्रीकांत एक फैमिली और रिलेशनशिप काउंसलर के रूप में छुपकर एक नई नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट से निपटने की कोशिश करता नजर आएगा।

द फैमिली मैन 3' में मनोज बाजपेयी इस बार अकेले नहीं काटेंगे बवाल, इन दो  धांसू सितारों की एंट्री, देखें फर्स्ट लुक - India TV Hindi

इस बार श्रीकांत को अपने परिवार और देश दोनों को एक नए और खतरनाक दुश्मन से बचाना है। शो की कहानी और भी थ्रिलिंग और हाई-स्टेक्स होने वाली है, क्योंकि जयदीप अहलावत के किरदार को श्रीकांत का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी बताया जा रहा है। साथ ही प्रियामणि, शरद केलकर, नीरज माधव, शारिब हाशमी, दलिप ताहिल, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी जैसे पुराने किरदार भी वापसी कर रहे हैं।

इस सीजन में निमरत कौर और तमिल एक्टर सुंदीप किशन जैसे नए चेहरे भी नजर आएंगे, जिससे शो का लेवल और ऊपर जाने वाला है[2][5]। टीज़र में पुराने सीजन्स की झलकियों के साथ-साथ नए सीजन की पहली झलक भी दिखाई गई, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। शो के मेकर्स राज और डीके ने अब तक रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह सीजन दिवाली 2025 के आसपास रिलीज़ हो सकता है।

जयदीप अहलावत इससे पहले 'पाताल लोक' और 'ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स' जैसी वेब सीरीज़ में अपनी दमदार एक्टिंग दिखा चुके हैं। अब 'द फैमिली मैन 3' में उनकी एंट्री से कहानी में जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलेगा।

कुल मिलाकर, 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन एक बार फिर दर्शकों को भरपूर एक्शन, थ्रिल और इमोशन देने के लिए तैयार है। फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 8.4 रेटिंग वाले इस अमेरिकन सिटकॉम का आएगा हिंदी रीमेक, कुणाल खेमू को ऑफर हुआ लीड रोल?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More