Sitaare Zameen Par Box Office: आमिर खान की फिल्म वीक डेज में भी कमा रही है करोड़

Sitaare Zameen Par Box Office: आमिर खान की फिल्म वीक डेज में भी कमा रही है करोड़

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्म सितारे जमीन पर से कमाल कर रहे हैं। इस फिल्म ने ना सिर्फ इमोशन परोसने में बाजी मारी है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर सभी को हैरान कर रही है। 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकडेज में अच्छी कमाई की है। फिल्म में एक गुस्सैल लेकिन दिलवाले बास्केटबॉल कोच, जो न्यूरोडायवर्जेंट बच्चों की टीम को ट्रेन करते हैं। ये इमोशनल कहानी ऑडियंस के दिलों को छू रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म सिर्फ 5 दिनों में 75 करोड़ तक पहुंच गई है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले ही दिन 10.7 करोड़ का धमाका, फिर वीकेंड में एंट्री करते ही शानदार डबल कमाई। शनिवार को 20.2 करोड़ और रविवार को 27.25 करोड़। सोमवार को थोड़ा स्लो डाउन, लेकिन 8.5 करोड़ अब भी शानदार। और 24 जून यानी मंगलवार को फिल्म ने 8.5 करोड़ कमाए। कुल मिलाकर अब तक की कमाई लगभग 75.15 करोड़ हो चुकी है, और ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि हफ्ता खत्म होने तक 90 करोड़ पार होना तय है।

रीमेक भी दमदार, आमिर भी असरदार... 'सितारे जमीन पर' की कामयाबी से साबित हुई  ये 5 चीजें - sitaare zameen par box office success 5 takeaways remakes can  work too aamir is

परफॉरमेंस

एक्टर्स की परफॉरमेंस की पर बात करें तो आमिर खान ने फिर साबित कर दिया कि वो क्यों मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं। उन्होंने अपने किरदार में गुस्सा, प्यार और कॉमिक टाइमिंग, तीनों को खूबसूरती से मिलाया। साथ ही, फिल्म में दिखे कई नए चेहरे, जिन्होंने अपने रियल परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया। डायरेक्टर प्रसन्ना ने एक सीरियस टॉपिक को इतने सुंदर और दिल से दिखाया कि आंखें नम हो जाएं लेकिन चेहरा मुस्कुराता रहे।

ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने दूसरे दिन की बंपर कमाई, अक्षय की केसरी 2 को छोड़ा पीछे
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More