शाहरुख खान को पहली फिल्म के लिए मिली थी मोटी रकम, डेब्यू से पहले कर चुके थे 5 फिल्में साइन

शाहरुख खान को पहली फिल्म के लिए मिली थी मोटी रकम, डेब्यू से पहले कर चुके थे 5 फिल्में साइन

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान ने 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर लीड रोल में थे। ये फिल्म जबरदस्त हिट रही। लेकिन इस फिल्म में एक्टर को कास्ट किए जाने और उनकी फीस की जानकारी कम ही लोगों को है। क्या आप जानते हैं इस फिल्म में शाहरुख खान को कास्ट कास्ट करने के लिए मेकर्स को दिल्ली जाना पड़ा था। इसके अलावा शाहरुख ऐसे पहले नए एक्टर थे जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए मोटी रकम दी गई थी।

शाहरुख की वो पांच फिल्में

25 जून 1992 को शाहरुख खान की फिल्म दीवाना रिलीज हुई थी। इस फिल्म को गुड्डू धनोआ ने प्रोड्यूस किया था। रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर गुड्डू ने बताया कि वो शाहरुख खान को इस फिल्म में कास्ट करने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस पहुंचे थे। उन्होंने एक्टर से कहा कि वो उन्हें अपनी फिल्म के लिए कास्ट करना चाहते थे। लेकिन शाहरुख खान ने फिल्म करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास डेट्स नहीं है। गुड्डू धनोआ को अंदाजा नहीं था कि जो शाहरुख टीवी का एक्टर है उसके पास कैसे डेट्स नहीं है। तब शाहरुख ने उन्हें बताया कि वो पांच फिल्में साइन कर चुके हैं। वो पांच फिल्में थी राजू बन गया जेंटलमैन, चमत्कार, किंग अंकल, कभी हां कभी ना और दिल आशना है।

shahrukh khan 1st film deewana fees will shock you, signed 5 films before debut  शाहरुख खान को पहली फिल्म के लिए मिली थी मोटी रकम, डेब्यू से पहले कर चुके थे  5

शाहरुख के पास नहीं थी डेट्स

शाहरुख खान के पास किसी नई फिल्म के लिए डेट नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद एक्टर ने प्रोड्यूसर से कहा कि वो इस फिल्म की कहानी सुनना चाहते हैं। गुड्डू धनोआ अगले दिन शाहरुख के घर पहुंचे। उन्हें यकीन था कि दीवाना जैसी फिल्म में वो एक छोटे रोल के लिए तैयार नहीं होंगे। इस फिल्म में पहले ही ऋषि कपूर अहम रोल निभा रहे थे। लेकिन जब शाहरुख खान ने फिल्म की कहानी सुनी वो दीवाना करने के लिए राजी हो गए।

राजी हुए किंग खान

प्रोड्यूसर गुड्डू को यकीन नहीं हुआ कि जो एक्टर पहले ही पांच बतौर लीड फिल्में साइन कर चुका है वो एक छोटा रोल क्यों करेगा। शाहरुख खान की रजामंदी से वो खुश हुए। लेकिन उन्होंने प्रोड्यूसर के सामने शर्त रख दी कि अगर उनकी पहले से साइन फिल्मों में से किसी भी एक फिल्म की शूटिंग में देरी होती है तभी वो ये फिल्म शूट कर पाएंगे।

पहली फिल्म की फीस

गुड्डू धनोआ ने शाहरुख खान को उनके घर पर ही फिल्म दीवाना के लिए साइन किया और साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 हजार रुपए दिए। प्रोड्यूसर ने बताया शाहरुख ऐसा पहला नया एक्टर थे जिसे फिल्म की फीस के रूप में उन्होंने डेढ़ लाख रुपए दिए थे। तो शाहरुख खान की पहली फिल्म की फीस डेढ़ लाख रुपए थी।

ये भी पढ़ें: Maa Monday Box Office : काजोल की फिल्म ने चौथे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़, भारी गिरावट

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# दीवाना     # शाहरुख खान    

trending

View More