Saiyaara Day 3: सैयारा ने 3 दिन में 4 फिल्मों को पछाड़ा, लिस्ट में सनी देओल और आलिया की भी फिल्में
4 months ago | 5 Views
अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा ने अपने पहले वीकेंड में कुल 83 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है। शुक्रवार को फिल्म ने 21 करोड़, शनिवार को 25 करोड़ और रविवार को 37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने तीन दिन में ही 83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने कई सारी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
‘सैयारा’ की कमाई ने तीन दिन के अंदर ही कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (SOTY) की लाइफटाइम कमाई (70 करोड़) और अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (70.86 करोड़) के साथ-साथ जॉन अब्राहम की ‘डिप्लोमेट’ (38.97 करोड़) और राजकुमार राव की ‘भूल चुक माफ’ (74.18 करोड़) की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई को सिर्फ तीन दिन में ही पछाड़ दिया है।
इन फिल्मों को तोड़ने वाली है रिकॉर्ड
‘सैयारा’ इस हफ्ते के अंत तक 100 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी जगह बना लेगी और फिर वह जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ (95.12 करोड़) और सनी देओल की ‘जाट’ (88.26 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ देगी। इसके बाद उसके सामने 2025 की टॉप फिल्मों में शामिल ‘छावा’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘सिकंदर’ जैसी ब्लॉकबस्टर होंगी, जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन दर्ज किए हैं।
ये भी पढ़ें: Saiyaara BO Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' का तूफान, रविवार की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश




