सैफ अली खान ने बड़ी मुश्किल से की थी यह फिल्म, स्पोर्ट्स कार में बैठते ही चढ़ने लगती थी सांस
5 months ago | 5 Views
साल 2007 में आई फिल्म 'ता रा रम पम' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म को बनाने में महज 28 करोड़ रुपये की लागत आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म में सैफ अली खान लीड रोल में थे और रानी मुखर्जी ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म बन ही नहीं पाती अगर एक प्रो कार रेसर ने उन्हें एक मशवरा देकर उनकी कार रेसिंग वाले सीन करने में उनकी मदद नहीं की होती।
जानिए क्या थी इस फिल्म की कहानी
फिल्म में सैफ अली खान ने एक कार रेसर का किरदार निभाया था जो एक एक्सीडेंट के बाद अपना आत्मविश्वास खो बैठता है, लेकिन फिर कैसे परिस्थितियां उसे इस फील्ड में वापस लौटने पर मजबूर करती हैं और कैसे उसका परिवार उसका सपोर्ट सिस्टम बनता है, यही फिल्म की कहानी है। फिल्म को IMDb पर एवरेज रेटिंग मिली थी, लेकिन इसे जनता ने खूब प्यार दिया। लेकिन फिल्म में जितने भी रेसिंग कार वाले सीन थे, वो करने में सैफ अली खान की हालत खराब हो रही थी।

सैफ ने बताया कैसा था एक्सपीरियंस
वजह था उस गाड़ी में बैठकर उन चीजों को महसूस करना जो कार रेसर फील करता है। सैफ अली खान ने खुद अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया। सैफ अली खान ने कहा, "वो एक भारी सा हेलमेट देते हैं आपको और काफी सारे कपड़े। बहुत जोर से आपको बांध देते हैं पूरे शरीर पर। जब यह सब हो रहा था तो मेरी सांस चढ़ने लगी। उस गाड़ी में दो ही ड्राइवर थे, एक मैं और एक दूसरा ड्राइवर। जब मैंने इंजन ऑन किया तो वो पूरा पैट्रोल का भाप आता है। मैं सांस ही नहीं ले पा रहा था।"
प्रोफेशनल ड्राइवर ने दिया यह टिप
सैफ अली खान उस रेसिंग कार में बिलकुल भी सहज महसूस नहीं कर रहे थे। उनके लिए शायद यह फिल्म ही शूट करना मुश्किल हो जाता, ऐसे में उन्होंने अपनी बगल में बैठे उस प्रोफेशनल कार रेसर की तरफ देखा। उस ड्राइवर ने सैफ अली खान की तरफ देखकर स्माइल की और कहा, "आप ठीक हैं?" सैफ अली खान ने ड्राइवर को बताया कि उनकी सांस चढ़ रही है और घबराहट हो रही है, इस पर ड्राइवर ने सैफ अली खान को एक प्रो टिप दी और कहा- आपको यह करने की भीतर से इच्छा होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: नैरेटिव स्कोरबोर्ड से भी तेज गति से बदलता है...गौतम गंभीर की आलोचना करने वालों पर बरसा ये दिग्गज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




