Ramayana: पूरे तीन मिनट का होगा 'रामायण' का टीजर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म की पहली झलक!

Ramayana: पूरे तीन मिनट का होगा 'रामायण' का टीजर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म की पहली झलक!

5 months ago | 5 Views

रणबीर कपूर और सई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह बॉलीवुड की कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार है। सनी देओल जहां हनुमान के किरदार में होंगे और KGF के रॉकी भाई, यानि यश रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। फैंस फिल्म के हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं और अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक जल्द ही फिल्म का लोगो रिलीज किया जा सकता है, जिसके साथ फिल्म की पहली झलक भी दी जाएगी।

तीन मिनट का होगा फिल्म का टीजर

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक रामायण का लोगो मेकर्स 3 जुलाई 2025 को रिलीज करेंगे। खबर यह भी है कि फिल्म का टीजर तैयार किया जा चुका है लेकिन मेकर्स इसे अभी रिलीज नहीं करना चाहते हैं। फिल्म का टीजर ही करीब 3 मिनट का बनाया गया है जो कि दर्शकों का एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की रिलीज में अभी काफी वक्त है। रामायण की कहानी सुनाती इस फिल्म की रिलीज में अभी भी डेढ़ साल के लगभग वक्त बचा हुआ है।

Ramayana: रणबीर की फिल्म 'रामायाण' का तीन मिनट होगा टीजर, 3 जुलाई को रिलीज  होगा फिल्म का Logo! | Rajasthan Khabre

बुरी तरह पिटी थी प्रभास की फिल्म

इस बीच फिल्म के AI से बनाए गए पोस्टर्स और अलग-अलग किरदारों के लुक सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' भी रामायण की कहानी थी, लेकिन मेकर्स ने ना सिर्फ डायलॉग्स के मामले में, बल्कि बाकी तमाम छोटी-बड़ी चीजों के मामले में दर्शकों को काफी निराश किया। फिल्म टीजर की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी, लेकिन फिर ट्रेलर रिलीज हुआ तो फैंस को थोड़ी उम्मीद जगी।

आदिपुरुष ने किया था फैंस को निराश

लेकिन फिल्म रिलीज हुई तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। मेकर्स ने ना सिर्फ VFX पर मेहनत नहीं की थी, बल्कि बाकी कई चीजें भी निराशाजनक थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर की पिछली फिल्म 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। लेकिन अब उन्हें राम के किरदार में पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। वहीं साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सई पल्लवी सीता के किरदार में क्या कमाल दिखाती हैं, यह देखने के लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें: Maa Monday Box Office : काजोल की फिल्म ने चौथे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़, भारी गिरावट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More