'थामा' में होगा राजकुमार राव का कैमियो रोल? स्त्री-3 की रिलीज को लेकर बढ़ाया एक्साइटमेंट

'थामा' में होगा राजकुमार राव का कैमियो रोल? स्त्री-3 की रिलीज को लेकर बढ़ाया एक्साइटमेंट

4 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की साल 2024 में आई फिल्म स्त्री-2 ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की लगभग सभी फिल्मों के अच्छा रिस्पॉन्स मिलता रहा है, लेकिन इनमें भी 'स्त्री' मूवी को लेकर फैंस का क्रेज अलग ही लेवल पर रहा है। राजकुमार राव से जब एक हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स की किस फिल्म में वह आगे नजर आएंगे और स्त्री-3 कब आने वाली है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने थोड़ा संकोच करते हुए कुछ ऐसे सीक्रेट रिवील किए जो फैंस का एक्साइटमेंट डबल कर देंगे।

स्त्री-3 को लेकर क्या बोले राजकुमार राव

राजकुमार राव ने कहा, "मुझे लगता है कि अभी इसका जवाब देना बहुत जल्दबाजी होगी और मैं इसका जवाब देने के लिए सही आदमी नहीं हूं। लेकिन 'स्त्री-3' बिलकुल बनेगी, 1000% बनेगी। ठीक किस वक्त पर आएगी, यह हमें नहीं पता है। लेकिन हां, मैडॉक ने अपना एक स्लेट अनाउंस किया हुआ है अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का, जिसमें कुछ तारीखें हैं जो फिक्स हैं। उसमें सबसे पहले 'थामा' आने वाली है।" राजकुमार राव से जब पूछा गया कि मैडॉक की फिल्मों में एक सिलसिला रहा है कि कैमियो नजर आते हैं। तो उसमें आप एक कैमियो के तौर पर नजर आएंगे?

Rajkummar Rao Give Update On Stree 3 Shraddha Kapoor When Its Release It Is  Not You Expected To Hear Report - Entertainment News: Amar Ujala - Stree 3: राजकुमार ने श्रद्धा कपूर के

कैमियो रोल में नजर आएंगे राजकुमार

तो इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराकर कहा, "देखते हैं। पता चलेगा। दिवाली पर पता चलेगा।" फैन थ्योरीज की मानें तो इस बात की पूरी संभावना है कि राजकुमार राव 'थामा' में बतौर कैमियो नजर आ सकते हैं। दिवाली का जिक्र करने के पीछे वजह यह है कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' इसी साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक

राजकुमार राव अभी अपनी फिल्म 'मालिक' को लेकर चर्चा में हैं। पुलकित के निर्देश में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव एक गैंग्सटर के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म में उनके अलावा मेधा शंकर, मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमार कुरैशी और सौरभ शुक्ला ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म को IMDb पर 7.4 रेटिंग मिली है और बॉक्स ऑफिस पर भी इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के बाद से लेकर अभी तक यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: कशिश कपूर के घर से चोरी हुए ₹4.5 लाख कैश, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट ने इस शख्स के खिलाफ कराई FIR

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# स्त्री-3     # राजकुमार राव    

trending

View More