'चिरंजीवी हनुमान - द एटरनल' का पोस्टर रिलीज़ हुआ

'चिरंजीवी हनुमान - द एटरनल' का पोस्टर रिलीज़ हुआ

3 months ago | 5 Views

फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान- एटरनल' रिलीज को तैयार है। यह फिल्म इसलिए भी खास है कि यह देश की पहली एआई जेनरेटिड फिल्म है। आज मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। यह फिल्म साल 2026 में हनुमान जयंती के अवसर पर दस्तक देगी।

अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क मिलकर बजरंगबली की कहानी को पर्दे पर लेकर रहे हैं और वह भी एआई तकनीक के माध्यम से। मेकर्स ने आज फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। पोस्टर के साथ मेकर्स ने लिखा है, 'फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान- इटरनल' की कालजयी कहानी को सिनेमाघरों में पेश करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।

तुम्हें गटर में होना चाहिए"- 'चिरंजीवी हनुमान' फिल्म की घोषणा पर बुरे भड़क  गए अनुराग कश्यप - The Lallantopयह अपनी तरह की पहली फिल्म है, जो मेड-इन-एआई और मेड-इन-इंडिया अवतार में है। अपनी संस्कृति और विरासत समृद्ध इस फिल्म को हम साल 2026 में हनुमान जयंती के अवसर पर रिलीज करने जा रहे हैं'

जैसा कि फिल्म के नाम से स्पष्ट है यह फिल्म भगवान हनुमान पर आधारित है। यह रामायण जैसे महाकाव्य और भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 50 से ज्यादा इंजीनियर्स की टीम मिलकर बना रही है। इंजीयिर्स की टीम सांस्कृतिक विद्वानों और साहित्यकारों की मदद से इसकी स्क्रिप्ट और कहानी को असली रूप देने में जुटी है।
ये भी पढ़ें: 
कांतारा चैप्टर 1 में गुलशन देवैया की एंट्री हुई!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

 

trending

View More