क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के लिए पंकज त्रिपाठी ने डबल की फीस? जानिए एक्टर को मिले कितने करोड़

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के लिए पंकज त्रिपाठी ने डबल की फीस? जानिए एक्टर को मिले कितने करोड़

5 months ago | 5 Views

पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपनी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 से कमाल कर रहे हैं। फैंस उन्हें माधव मिश्रा के किरदार में देखकर खुश हैं। पिछले दिनों सीजन को जबरदस्त सफलता मिली है। अब ये चौथा सीजन भी एक हाई प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगा हुआ है। ये कोर्टरूम ड्रामा और वकील माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी कमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस सीजन के आठ एपिसोड के लिए एक्टर ने कितनी फीस ली है?

पंकज त्रिपाठी की फीस

वनइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 के लिए पंकज त्रिपाठी ने 4 करोड़ रुपए की फीस ली थी। वहीं अब कहा का था है एक्टर ने अपनी फीस को डबल से भी ज्यादा कर दिया है और चौथे सीजन के लिए 10 करोड़ रुपए लिए हैं। मलतब हर एपिसोड के लिए एक्टर ने सवा करोड़ लिए हैं।


लेखक ने की एक्टर की तारीफ

इस वेब सीरीज की कहानी संदीप जैन ने लिखी है। उन्होंने माधव मिश्रा के किरदार में पंकज को कास्ट किए जाने पर कहा, "मैं कल्पना नहीं कर सकता कि कोई और इतनी मासूमियत के साथ इन लाइन्स को इतनी खूबसूरती से खींच सकता है। जब आप लिखते हैं, तो आपको पता होता है कि यह सिंपल लाइन उनके व्यक्तित्व के कारण इतनी खूबसूरती से उतरेगी। इस आयु वर्ग में, वह साधारण आदमी, जैसे कि इस सीजन में हमने उन्हें एक 'साधारण आदमी' का डायलॉग दिया है, लेकिन वह ऐसे ही हैं।"

कास्ट

बता दें, इस बार क्रिमिनल जस्टिस में रोशनी सलूजा की मर्डर मिस्ट्री सुलझाई जा रही है। रोशनी का किरदार आशा नेगी ने निभाया है। इस सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखान सिंह अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। हर गुरुवार को एक नया एपिसोड स्ट्रीम कर मेकर्स ऑडियंस के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें: फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की अहमदाबाद विमान दुर्घटना में हुई मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट से हुई उनकी पहचान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पंकज त्रिपाठी     # क्रिमिनल जस्टिस     # सीज़न 4    

trending

View More