Metro In Dino Box Office: आदित्य-सारा की फिल्म की कमाई में भारी गिरावट, सोमवार को कमाए सिर्फ इतने

Metro In Dino Box Office: आदित्य-सारा की फिल्म की कमाई में भारी गिरावट, सोमवार को कमाए सिर्फ इतने

5 months ago | 5 Views

अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनो ने रिलीज के बाद से ही ऑडियंस का ध्यान खींचा है। फिल्म चार अलग जोड़ों की कहानी है जो अपने रिश्ते की पहचान ढूंढने में लगे हुए हैं। क्रिटिक्स की मानें तो ये फिल्म भावनात्मक रूप से गहरा प्रभाव छोड़ती है। एक ऐसी जर्नी में ले जाती है जहां से आने पर ताजगी का एहसास होता है। लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिएक्शन नहीं मिल रहा है। 4 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिनों में सिर्फ 19 करोड़ का बिजनेस किया है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म मेट्रो इन दिनो ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को करीब 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार के मुकाबले इसमें भारी गिरावट देखी गई है, जो आमतौर पर सोमवार के ट्रेंड में देखा जाता ही है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 3.25 करोड़, शनिवार को 6 करोड़ और रविवार को 7.25 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में फिल्म का अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.25 करोड़ हो चुका है।

sara ali khan aditya roy kapoor Metro In Dino Box Office sunday collection  read here Metro In Dino Box Office: सारा-आदित्य की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों'  ने संडे को कमाए इतने करोड़,

लाइफ इन अ मेट्रो से इंस्पायर्ड

बता दें, मेट्रो इन दिनो साल 2007 में आई ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की थीम से इंस्पायर्ड है, लेकिन कहानी बिल्कुल नई है। इसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फज़ल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर जैसे कई एक्टर्स नजर आ रहे हैं। फिल्म आज के दौर के रिश्तों, अकेलेपन और करियर की उलझनों को बारीकी से दर्शाती है। अनुराग बासु के डायरेक्शन और प्रीतम के म्यूज़िक की तारीफ हो रही है, लेकिन कुछ ऑडियंस को फिल्म का धीमा नैरेशन और इंटरकनेक्टेड कहानियों का फॉर्मैट थोड़ा कन्फ्यूजिंग लग रहा है।

ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15: कौन होस्ट करेगा 'खतरों के खिलाड़ी' का यह सीजन? जानिए कब से होगा शुरू
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More