Maa Box Office Collection Day 2: वीकेंड में बढ़ा काजोल की 'मां' का खौफ, दो दिनों में तोड़ दिए इन 8 फिल्मों का रिकॉर्ड
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'मां' के रिलीज का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। ये फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'शैतान' वाले यूनिवर्स की अगली पेशकश 'मां' को क्रिटिक्स के मिले जुले रिव्यू मिल रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म में काजोल ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। बॉक्स ऑफिस पर भी 'मां' बेहतर काम कर रही है। ऐसे में अब 'मां' के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए इसने दो दिनों कितना कमा लिया है।
'मां' को वीकेंड का मिला पूरा फायदा
काजोल की 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। इस मूवी में काजोल मां अंबिका के रोल में नजर आई हैं। फिल्म में काजोल ने अपनी बेटी को बुरी आत्मा से बचाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करती हैं। एक मां और बेटी के बीच के इस रिश्ते को दर्शक पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिला है। ओपनिंग डे पर काजोल की 'मां' ने 4.65 करोड़ रुपये से खाता खोला है। वहीं अब इसके दूसरे दिन यानी शनिवार के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ चुके हैं। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मां' ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 10.30 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि अभी इसका कलेक्शन और भी बढ़ेगा।

'मां' ने 2025 की इन 8 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
काजोल की 'मां' का बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर', 'कन्नप्पा' के साथ कड़ी टक्कर है। वहीं, 'मां' ने दो दिनों में ही साल 2025 की इन 8 फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। इस लिस्ट में लवयापा- 6.85 करोड़ रुपये, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये,बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये, चिड़िया- 8 लाख रुपये, द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये, कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये, फुले- 6.85 करोड़ रुपये शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Day 8: 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से अब चंद कदम दूर 'सितारे जमीन पर', 8वें दिन भी की बंपर कमाईGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




