Maalik Box Office: राजकुमार की इन फिल्मों से आगे निकली मालिक, नहीं तोड़ पाई इन 5 का रिकॉर्ड
4 months ago | 5 Views
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर काफी दमदार रहा था और इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बज था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को उतनी धमाकेदार शुरुआत नहीं मिली है। पुलकित के निर्देशन में बनी मालिक को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली है, लेकिन पहले दिन बहुत ज्यादा लोग इसे देखने सिनेमाघरों में नहीं पहुंचे। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन महज 3 करोड़ 35 लाख रुपये रहा, जो कि उनकी तमाम एवरेज फिल्मों से भी कम है। तो चलिए जानते हैं कि फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में राजकुमार राव की बाकी फिल्मों के मुकाबले कहां ठहरती है मालिक।
'मालिक' ने किन फिल्मों को पछाड़ा?
राजकुमार राव की 'स्त्री' (6.82 करोड़) और 'स्त्री-2' (55.40 करोड़) जैसी फिल्मों को छोड़ दें तो 'मालिक' पहले दिन 'भूल चूक माफ' (7.20 करोड़), 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' (5.71 करोड़) और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (6.85 करोड़) जैसी फिल्मों को भी टक्कर नहीं दे पाई। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनसे 'मालिक' फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में आगे निकल गई है और इस लिस्ट में 'श्रीकांत' (2.41 करोड़), 'बधाई दो' (1.65 करोड़), 'रूही' (3.06 करोड़) 'न्यूटन' (0.96 करोड़) और 'बरेली की बर्फी' (2.42 करोड़) जैसी फिल्में शुमार हैं।

वीकेंड में आ सकती है बिजनेस में ग्रोथ
राजकुमार राव लंबे वक्त बाद ऐसे तोड़फोड़ अवतार में नजर आए हैं। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिला है और इसकी माउथ पब्लिसिटी भी अच्छी हो रही है, ऐसे में अनुमान यह लगाया जा रहा है कि दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में ग्रोथ देखी जा सकती है। लेकिन क्या वाकई ऐसा होगा? यह तो वक्त ही बताएगा। राजकुमार राव की पिछली फिल्म 'भूल चूक माफ' कई कारणों से विवादों में रही थी जिसके बाद इसने ना सिर्फ थिएटर्स बल्कि ओटीटी पर भी शानदार कमाई की थी। फिल्म में फन फैक्टर तो था ही, साथ ही एक बहुत ही जरूरी सीख भी जोड़ी गई थी जो लोगों को पसंद आई।
ये भी पढ़ें: Aankhon Ki Gustaakhiyan: अनिल कपूर की भतीजी शनाया की पहली फिल्म ने पहले दिन कमाए सिर्फ इतने लाखGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




