जुगनुमा का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

जुगनुमा का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

3 months ago | 5 Views

अभिनेता मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'जुगनुमा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में 80 के दशक की कहानी दिखाई गई है।इसमें दिखाया गया है कि पहाड़ों पर लगी आग ने कैसे फसलों को बर्बाद किया और हंसते-खेलते लोगों को परेशान कर दिया। ट्रेलर में मनोजबाजपेयी इस बात की खोज करते हैं कि आग कैसे लगी।

फिल्म 'जुगनुमा' एक जादुई फिक्शनल ड्रामा है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि मनोज बाजपेयी और उनका परिवार पहाड़ों पर खुशहाली कीजिंदगी गुजारता है। पहाड़ों पर बागों में अच्छी फसल होती है, जिससे लोगों के घर चलते हैं। हालांकि यह खुशहाली बहुत दिनों तक नहीं रही।

ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि बागों में दवा डाली जाती है ताकि फसल अच्छी हो। हालांकि मनोज बाजपेयी को दवाओं से डर लगता है। इसकेबाद मनोज बाजपेयी को एक महिला बताती है कि नए लोग उसके घर की तरफ देख रहे थे। इसके बाद मनोज बाजपेयी को रात में फोन आता है औरवह परेशान हो जाते हैं।

Jugnuma Trailer Release Manoj Bajpayee Searching How Fire Burnt Crops On  Hills - Entertainment News: Amar Ujala - Jugnuma Trailer:रिलीज हुआ फिल्म ' जुगनुमा' का ट्रेलर, रहस्यमयी आग की खोज करते नजर आए

इतने में मनोज बाजपेयी की बेटी दौड़ते हुए कहीं से आती है और वह उनको बताती है कि बागों में आग लगी है। आग की वजह से फसल बर्बाद होजाती है। ऐसे में मनोज बाजपेयी को लगता है कि कोई उनसे बदला ले रहा है। अधिकारी मनोज बाजपेयी को बताते हैं कि यह मामला बहुत गंभीर है।ऐसे में मनोज बाजपेयी कहते हैं कि कोई मुझे कुछ बताना चाहता है? क्या किसी को मुझसे कुछ चाहिए?

फिल्म 'जुगनुमा' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन राम रेड्डी ने किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा दीपकडोबरियाल, प्रियंका बोस, हिरल सिद्धू, तिलोत्तमा शोम जैसे कई कलाकार हैं।

निर्माता गुनीत मोंगा कपूर और अनुराग कश्यप इस फिल्म से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Baaghi 4 Trailer: प्रेमिका की मौत का बदला लेते दिखे टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त का जबरदस्त एक्शन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

trending

View More