जॉली एलएलबी 3 का फर्स्ट भाई वकील है का टीज़र रिलीज हुआ
3 months ago | 5 Views
स्टार स्टूडियोज ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली LLB 3 से पहला गाना “भाई वकील है” का टीज़र रिलीज कर दिया है। कैप्शन में लिखा गया – “डोंट फिकर, योर वकील इज़ हियर!” – जो इस बार फिर कोर्टरूम में होने वाली जबरदस्त भिड़ंत की झलक देता है। यह गाना कल पूरी तरह रिलीज होगा, और फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ 1 महीना बाकी है।
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी जॉली LLB 3 में पहली बार दो दमदार जॉली – अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने होंगे। दोनों ने पहले इस फ्रैंचाइज़ी की अलग-अलग फिल्मों में अपने किरदारों से जबरदस्त छाप छोड़ी थी, लेकिन अब कोर्टरूम में टकराव तय है — और मजा दुगना होने वाला है।
“भाई वकील है” गाने के टीज़र में अक्षय कुमार का स्टाइलिश, दबंग और देसी अंदाज़ देखने को मिलता है — तगड़ी एंट्री, मसालेदार डायलॉग्स और पूरे जोश में ‘हीरो वकील’ की झलक। गाने का बीट्स और टोन दर्शकों को कोर्टरूम ड्रामा के साथ मस्ती और व्यंग्य का तड़का देने वाला है।
फिल्म में वापसी कर रहे हैं सौरभ शुक्ला अपने मशहूर जज के किरदार में, साथ हैं हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव — जो कहानी को और भी मज़बूती देंगे। पहले की तरह, इस बार भी फिल्म सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्य करती हुई एक एंटरटेनिंग कहानी पेश करेगी — मगर इस बार दो जॉली, एक कोर्टरूम और बवाल अपार।
जॉली एलएलबी 3 आगामी 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और अब जब पहला गाना आने ही वाला है, तो कह सकते हैं – वकील साहब आ रहे हैं, केस भी, क्लास भी और कॉमेडी भी लेकर!
ये भी पढ़ें:
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




