"मैंने तो बस अपने डायरेक्टर को फॉलो किया": 'जॉली एलएलबी 3' पर बोले अक्षय कुमार, बताया कैसे लाए कानपुर वाला अंदाज़
2 months ago | 5 Views
कानपुर में हुए जॉली एलएलबी 3 के भव्य ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म की कहानी, इसकी तैयारी और अपने डायरेक्टर सुभाष कपूर केबारे में खुलकर बात की।
मीडिया से बातचीत में अक्षय ने बताया कि फिल्म की जड़ें एक सच्ची घटना में हैं। उन्होंने कहा, "ये कहानी 2011 की एक असली घटना से प्रेरित है।केस दिल्ली का है, लेकिन उसमें कुछ फ्लेवर कानपुर का डाला गया है। चूंकि फिल्म पूरे देश में रिलीज़ हो रही है, इसलिए बोली में ऐसा संतुलन रखागया है कि हर कोई उसे समझ सके।"
अक्षय ने साफ कहा कि उन्होंने इस रोल के लिए पूरी तरह अपने डायरेक्टर सुभाष कपूर की बातों को माना। "मेरे डायरेक्टर खुद कानपुर में रहे हैं। उन्हेंवहां की बोली, अंदाज़ और संस्कृति की बहुत गहराई से समझ है। उन्होंने मुझे वीडियो दिखाए, सिखाया कि कैसे कुछ शब्द बोलने हैं, कैसे बातचीतकरनी है — मैं बस उनके बताए रास्ते पर चला।"

देशभक्ति पर आधारित फिल्मों को लेकर भी अक्षय ने अपनी सोच बताई। उन्होंने कहा कि ये फिल्में वह पैसों के लिए नहीं करते। "मैं आर्मी बैकग्राउंडसे आता हूं। मेरे पिताजी फौजी थे। देशभक्ति मेरे अंदर नैचुरली है, इसलिए मैं ऐसी फिल्में करना पसंद करता हूं।"
जॉली एलएलबी 3 इस लोकप्रिय कोर्टरूम ड्रामा सीरीज का तीसरा भाग है। खास बात यह है कि इस बार दोनों ‘जॉली’ — अक्षय कुमार और अरशदवारसी — एक साथ नजर आएंगे, और कोर्ट में होगा जबरदस्त टकराव।
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर सौरभ शुक्ला जज के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में हास्य, तंज और कानून की गंभीर बहसेंएक साथ देखने को मिलेंगी — जो कि इस फ्रेंचाइज़ी की खास पहचान बन चुकी है।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बनी जॉली एलएलबी 3 पूरे भारत में 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें: प्रभास की फिल्म द राजा साब: ट्रेलर चर्चा और संक्रांति 2026 रिलीज़ योजनाएँ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




