Housefull 5 Box Office Day 16 : वीकेंड में 'हाउसफुल 5' ने फिर दिखाया कमाल, 16वें दिन कर डाली इतने करोड़ की कमाई
5 months ago | 5 Views
Housefull 5 Box Office Collection Day 16: हाउसफुल फ्रेंचाइजी की ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म को क्रिटिक्स के भी अच्छे रिव्यू मिले हैं। आज फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब 'हाउसफुल 5' के शनिवार के दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने अब तक कितना कमा लिया?
वीकेंड में की फिर शानदार कमाई
'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह,डीनो मोरिया और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार हैं। 'हाउसफुल 5' के सामने अब आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' खड़ी है। आमिर की फिल्म ने 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ऐसे में अब अक्षय की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कॉम्पिटिशन है। 'हाउसफुल 5' को वीकेंड का फिर से फायदा मिला है। इसने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपए से खाता खोला। ऐसे में अब इसके शनिवार के कलेक्शन आ चुके है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'हाउसफुल 5' ने 16वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 172.35 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि अभी इसका कलेक्शन और भी बढ़ेगा।

डे वाइज देखें 'हाउसफुल 5' का कलेक्शन
डे 1- 24 करोड़
डे 2- 31 करोड़
डे 3- 32 करोड़
डे 4- 13 करोड़
डे 5- 11.25 करोड़
डे 6- 8.5 करोड़
डे 7- 7 करोड़
डे 8- 6 करोड़
डे 9- 9.5 करोड़
डे 10- 11.5 करोड़
डे 11- 3.75 करोड़
डे 12- 4.25 करोड़
डे 13- 3.00 करोड़
डे 14- 2.85 करोड़
डे 15- 2 करोड़
डे 16- 2.25 करोड़(अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 172.35 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की फिल्म से डरे जान्हवी-सिद्धार्थ की 'परम सुंदरी' के मेकर्स? आगे बढ़ा सकते हैं रिलीज डेटGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




