Box Office: 'SOS 2' की कमाई में फिर आया उछाल, पांच दिन में इतने करोड़ हो गई कुल कमाई
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। रिलीज डेट पर ही 7 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई से शुरुआत करने वाली इस फिल्म की पांचवें दिन तक की कुल कमाई लगभग 30 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म को बनाने में कुल 150 करोड़ रुपये की लागत आई थी, यानि फिल्म अपनी लागत निकालने से अभी भी काफी दूर है। लेकिन क्या 'सैयारा' और 'धड़क-2' जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर रहते यह उस आंकड़े को छू पाएगी? यह तो वक्त ही बताएगा।
पांचवें दिन फिर दिखी कमाई में ग्रोथ
रिलीज के बाद जहां शुरुआती 3 दिनों तक फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर गया, वहीं सोमवार को इसकी कमाई में तेज गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को फिल्म ने 2 करोड़ 35 लाख रुपये की कमाई की थी। यानि रविवार की तुलना में फिल्म की कमाई में 74 करोड़ 59 लाख रुपये की गिरावट आई थी। वहीं मंगलवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया और खबर लिखे जाने तक फिल्म 2 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी थी। कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में साझा किए हैं।

'सन ऑफ सरदार 2' की अब तक की कमाई
Day 1 [पहला शुक्रवार] ₹ 7.25 करोड़
Day 2 [पहला शनिवार] ₹ 8.25 करोड़
Day 3 [पहला रविवार] ₹ 9.25 करोड़
Day 4 [पहला सोमवार] ₹ 2.35 करोड़
Day 5 [पहला मंगलवार] ₹ 2.50 करोड़
अब तक की कुल कमाई ₹ 29.60 करोड़
धड़क-2 की अभी तक की कुल कमाई
बॉक्स ऑफिस पर इसी के साथ रिलीज हुई सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन इसने भी अपना पेस कायम रखा हुआ है। रिलीज के बाद लगातार तीन दिनों तक कमाई में ग्रोथ दिखाने के बाद सोमवार से फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई लेकिन फिर मंगलवार को इसने उसे कवर भी कर लिया। धड़क-2 की शुरुआती पांच दिनों की कुल कमाई 14 करोड़ 35 लाख रुपये हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: AI के जरिए 'रांझणा' के क्लाइमेक्स को बदलने पर भड़के धनुष, कहा- मेरे मना करने के बावजूद...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




