‘पंचायत 5’ और ‘मिर्जापुर 4’ से जुड़ा बड़ा अपडेट, गुड्डू भैया ने कहा- संभावना है कि…

‘पंचायत 5’ और ‘मिर्जापुर 4’ से जुड़ा बड़ा अपडेट, गुड्डू भैया ने कहा- संभावना है कि…

5 months ago | 5 Views

ओटीटी की दुनिया में तहलका मचाने वाली दो बड़ी वेब सीरीज— ‘पंचायत’ और ‘मिर्जापुर’ के अगले सीजन से जुड़ा अपडेट आया है। एक तरफ जहां ‘पंचायत 4’ ट्रेंड कर रहा है, वहीं इसके अगले सीजन यानी ‘पंचायत 5’ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दूसरी तरफ, ‘मिर्जापुर 4’ को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में ‘पंचायत’ के लेखक चंदन कुमार ने कहा, “जितने ज्यादा सीजन होते हैं, दर्शकों की उम्मीदें उतनी ही बढ़ती जाती हैं और यही सबसे बड़ी चुनौती है। हमारा मकसद कुछ बिल्कुल अलग करने का नहीं है। हम कहानी को एक-दूसरे से जोड़कर आगे ले जाना चाहते हैं।”


चंदन ने यह भी खुलासा किया कि सीजन 5 की स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा, “हम दर्शकों के प्यार को हल्के में नहीं लेते। हमारी हर योजना उस दुनिया को ध्यान में रखकर होती है, जिसे हमने बनाया है और जिससे हमारे दर्शक जुड़े हैं।”

दूसरी ओर, ‘मिर्जापुर’ में गुड्डू भैया का दमदार किरदार निभाने वाले अली फजल ने Hindi Rush से बातचीत में कहा, “हम सब बहुत उत्साहित हैं। ओरिजिनल कास्ट लौट रही है। मैंने पिछले हफ्ते ही स्क्रिप्ट सुनी है और वो बहुत शानदार है। दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है।”

अली ने यह भी साफ किया कि ‘मिर्जापुर’ की दुनिया को अब फिल्म के जरिए भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “Peaky Blinders की तर्ज पर मिर्जापुर की फिल्म बनेगी।” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वेब सीरीज का अगला सीजन अभी लिखा जा रहा है और संभावना है कि यह ‘मिर्जापुर’ का आखिरी सीजन हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 2020 में आई इस क्राइम सीरीज को मिला था स्पेशल अवार्ड, 8.2 है IMDb रेटिंग

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पंचायत 5     # मिर्ज़ापुर 4     # गुड्डु भैया    

trending

View More