नवरात्रि पर बुराई के अंत का एलान: रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का नया पोस्टर जारी

नवरात्रि पर बुराई के अंत का एलान: रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का नया पोस्टर जारी

2 months ago | 5 Views

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही रानी मुखर्जी की दमदार वापसी का बिगुल भी बज चुका है। यशराज फिल्म्स ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी3’ का नया पोस्टर रिलीज करते हुए नवरात्रि के मौके को और खास बना दिया है। इस बार भी रानी मुखर्जी सुपरकॉप शिवानी शिवाजी रॉय के रूप मेंएक नए और अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण केस की तह तक जाने को तैयार हैं।

पोस्टर में किसी महिला का हाथ बंदूक पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। हाथ में बंधा कलावा, पहनी हुई घड़ी और दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग—इन सभीसंकेतों से साफ है कि यह रानी मुखर्जी ही हैं। यह प्रतीकात्मक पोस्टर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है, जो नवरात्रि के मूल भाव से पूरीतरह मेल खाता है।

यशराज फिल्म्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा: "नवरात्रि के शुभ दिन पर यहां बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। रानी मुखर्जीअपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करने के लिए ‘मर्दानी 3’ में शीर्ष पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट आई हैं।"


‘मर्दानी 3’ का निर्देशन कर रहे हैं अभिराज मीनावाला, और यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी — ठीक होली से कुछ दिनपहले, एक ऐसा समय जब दर्शक बड़े पर्दे पर एक नई नायिका की कहानी देखने के लिए उत्सुक रहते हैं।

‘मर्दानी’ फ्रैंचाइज़ी की पहचान रही है उसकी कड़वी सच्चाइयों से टकराने वाली कहानियाँ, महिला सशक्तिकरण की भावना, और रियलिस्टिकपुलिसिंग। यह फ्रैंचाइज़ी ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करती है, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी प्रकाश डालती है।

अब जबकि रानी फिर से एसीपी शिवानी के रूप में लौट रही हैं, और पोस्टर ने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है, ‘मर्दानी 3’ 2026 की शुरुआतमें एक यादगार और शक्तिशाली सिनेमाई अनुभव बनने को तैयार है।

ये भी पढ़ें: पवन कल्याण की ओजी का ट्रेलर आउट – एक्शन, आक्रोश और इमरान हाशमी की टक्कर!

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रानी मुखर्जी     # मर्दानी 3    

trending

View More