अजय देवगन की रेड 2 की OTT प्रीमियर डेट आई सामने, जानिए कब और कहां देखी जा सकेगी फिल्म

अजय देवगन की रेड 2 की OTT प्रीमियर डेट आई सामने, जानिए कब और कहां देखी जा सकेगी फिल्म

5 months ago | 5 Views

अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' को थिएटर ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। फिल्म की कहानी और एक्टर्स की परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया। अब ये फिल्म अपनी रिलीज के करीब दो महीने बाद OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रितेश देशमुख ने विलेन का रोल निभाया है और वाणी कपूर की एंट्री हुई है। OTT ऑडियंस फिल्म का इंतजार कर रही थी। जानिए किस दिन से किस प्लेटफार्म पर देखी जा सकेगी अजय देवगन की ये फिल्म।

रेड 2 OTT प्रीमियर

अजय देवगन की रेड 2, 27 जून 2025 यानी अगले हफ्ते से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी। फिल्म में अजय देवगन IRS ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी अमय पटनायक पर रिश्वत मांगने के आरोपों से शुरू होती है। इस किरदार का ट्रांसफर होता है जहां किरदार की मुलाकात फिल्म के विलन दादा भाई यानी रितेश देशमुख से होती है और यहीं से शुरू होती है रेड। एक ऐसी कहानी जिससे ऑडियंस जुड़ जाती है। 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 238।33 करोड़ की कमाई की। ये एक हिट फिल्म है।

Raid 2 OTT Release date when and where to watch Ajay Devgn Thriller Based  Longest Tax Raid -Hindi Filmibeat

रेड 2 की कास्ट

राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, वाणी कपूर, अमित सियाल, सुप्रिया पाठक, यशपाल शर्मा, श्रुति पांडे और बृजेंद्र काला जैसे एक्टर्स नजर आए हैं। फिल्म को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक ने। अब फिल्म को OTT पर देखने का इंतजार हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Day 9: अक्षय कुमार की फिल्म को हुआ शनिवार का फायदा, कमा डाले इतने करोड़

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अजय देवगन     # रितेश देशमुख    

trending

View More