हर 20 मिनट पर आता है एक ट्विस्ट, IMDb रेटिंग 7.8, अनुराग कश्यप ने की जमकर तारीफ
6 months ago | 5 Views
मलयालम सिनेमा का जादू एक बार फिर हिंदी दर्शकों के दिलों पर छा गया है। जियोहॉटस्टार पर हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई जो बिना किसी प्रचार के धूम मचा रही है। ये फिल्म थ्रिल के साथ-साथ इंसानी रिश्तों की गहराई को बखूबी पकड़ती है। इस फिल्म ने न सिर्फ आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग हासिल की है, बल्कि इसके निर्देशक थारुन मूर्ति की स्टोरीटेलिंग और मोहनलाल के दमदार अभिनय ने इसे “मलयालम सिनेमा का नया जौहर” बना दिया है।
फिल्म का नाम
फिल्म का नाम है ‘थुडारम’। ये एक ऐसा सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें फैमिली ड्रामे के साथ-साथ क्राइम थ्रिलर का भी मजा है। कहानी एक टैक्सी ड्राइवर बेंज (मोहनलाल) की है, जो पहाड़ी शहर पथानामथिट्टा में अपने परिवार के साथ सादगीभरा जीवन जी रहा है। मगर एक दिन उसकी पुरानी एंबेसडर कार पुलिस के चंगुल में फंस जाती है, और यहीं से शुरू होता है एक ऐसा सफर जो उसके सुकून को उथल-पुथल में बदल देता है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर इसकी सराहना करते हुए लिखा था, “थुडारम वो दुर्लभ फिल्म है जो दिल को छूने के साथ-साथ दिमाग को झकझोर देती है। मोहनलाल ने एक बार फिर साबित किया कि वह भारतीय सिनेमा के अद्भुत रत्न हैं।” 30 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
कहां देखें 'थुडारम'?
यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध है। ओटीटी पर आते ही यह ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप 5 में पहुंच गई है।
क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म?
मोहनलाल ने अपनी एक्टिंग का हर शेड इस फिल्म में दिखाया है। इस फिल्म में हर 20 मिनट पर एक ट्विस्ट आता है।
"यह फिल्म मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट है"
निर्देशक थारुन मूर्ति ने एक इंटरव्यू में कहा था, “हमने जानबूझकर ज्यादा बड़ी स्टार कास्ट नहीं ली, सिर्फ कहानी पर फोकस किया। मोहनलाल सर ने स्क्रिप्ट पढ़ते ही हां कर दी क्योंकि यह उनके करियर का पहला ऐसा रोल था जहां उन्हें एक साधारण आदमी की तरह दिखना था।”
ये भी पढ़ें: ये है ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ की एंडिंग, इंटरवल के बाद बदल जाता है पूरा खेल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# थुडारम # अनुराग कश्यप




