ऐसा रनआउट शायद ही देखा हो! गलती से उखड़ गया नॉन स्ट्राइकर एंड का स्टंप, वीडियो हो रहा वायरल

ऐसा रनआउट शायद ही देखा हो! गलती से उखड़ गया नॉन स्ट्राइकर एंड का स्टंप, वीडियो हो रहा वायरल

5 months ago | 5 Views

क्रिकेट मैच में कई बार ऐसे पल देखने को मिलते हैं, जो बेहद अजीबोगरीब होते हैं। अनेक मर्तबा तो आंखों को यकीन ही नहीं होता। महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) 2025 में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला है। दरअसल, एक खिलाड़ी रायगढ़ रॉयल्स और पुणेरी बप्पा के बीच खेले गए टूर्नामेंट के छठे मैच में अजीब तरीके से रनआउट हुआ। विकेटकीपर सूरज शिंद ने स्ट्राइकर एंड पर मौजूद सिद्धेश वीर को आउट करने की कोशिश की लेकिन गलती से नॉन स्ट्राइकर एंड का स्टंप उखड़ गया। हर्ष मोगावीरा को पवेलियन लौटना पड़ा, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा।

रायगढ़ रॉयल्स टीम का हिस्सा सिद्धेश ने रामकृष्ण घोष द्वारा डाले गए पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर लेग साइड में शॉट खेलकर सिंगल लेने का प्रयास किया। पुणेरी बप्पा के विकेटकीपर ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद उठाई और स्ट्राइकर एंड पर मार दी। गेंद स्टंप से टकराई लेकिन सिद्धेश उससे पहले रन कंप्लीट किए बगैर क्रीज में लौट आए। हालांकि, गेंद स्ट्राइकर एंड पर लगने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर तेजी से गई। मोगावीरा ने क्रीज में पहुंचने की कोशिश की मगर गेंद ने तब तक नॉन स्ट्राइकर एंड का एक स्टंप उखाड़ दिया। उनका खाता भी नहीं खुला।

देखें वीडियो…

203 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए रायगढ़ रॉयल्स की शुरुआत खराब रही, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। पुणेरी बप्पा ने 99 रनों से जबर्दस्त जीत हासिल की। टीम 13.1 ओवर में ढेर हो गई। सिद्धेश 10 गेंदों में 18 रन ही बना सके। कप्तान ऋषभ राठौड़ ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। रायगढ़ रॉयल्स के आठ प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं पाए। निकित धूमल ने पंजा खोला। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 39 रन देकर पांच शिकार किए। पुणेरी बप्पा ने चार विकेट पर 202 रन बटोरे। यश नाहर ने 82 जबकि रुशीकेश सोनवणे ने 58 रन जुटाए। सूरज शिंद के बल्ले से नाबाद 40 रन निकले।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा: गिल के लिए कांटों भरा ताज मगर माइकल वॉन को उम्मीद- भारत के लिए 'कुछ स्पेशल' की शुरुआत हो सकती है

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# क्रिकेट     # इंग्लैंड    

trending

View More